Weather News : मप्र के 40 जिलों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट, पढिए आपके जिले में बारिश कैसे रहेगी
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय हुआ। मौसम विभाग ने प्रदेश के करीब 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट ओर 6 जिलों में अति भारी बारिश की और बिजली गिरने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन में मध्यप्रदेश के 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इनमें से 6 जिलों को लिए अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहा गया है कि दतियाए मुरैनाए भिंडए टीकमगढ़ए छतरपुर और निवाड़ी जिलों में अति भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान 115.6 उउ से .204.4 उउ बारिश हो सकती है।
इन 34 जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 34 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश के श्योपुरकलां, भोपाल, धार, गुना, रायसेन, इंदौर, राजगढ़, ग्वालियर, हरदा, विदिशा, शिवपुरी, खरगौन, नर्मदापुरम, सीहोर, अशोकनगर, झाबुआ, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, नीमच, उमरिया, पन्ना, सतना, जबलपुर, सागर, शहडोल, रतलाम, सीधी, मंडला, डिंडोरी, देवास, सिवनी, मंदसौर और कटनी जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
यहां वज्रपात की आशंका
इन जिलो में अति भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका
मौसम विभाग ने पूरे ही प्रदेश में गरज.चमक के साथ वज्रपात की आशंका व्यक्त की है। मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के भोपाल, नर्मदापुरम, चंबल, ग्वालियर, उज्जैन, इंदौर, रीवा, जबलपुर, सागर और शहडोल संभागों के जिलों में बारिश और गरज चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका है।