ब्रेकिंग
जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव तीर्थदर्शन योजना का विस्तार होगा: सीएम सोना 500 रुपये टूटकर 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी स्थिर मध्य प्रदेश में 15 अगस्त से बंद होगी Dial 100 सेवा, नई सुविधा को CM मोहन यादव देंगे हरी झंडी मप्र में 64 लाख अमीर उठा रहे BPL का राशन हरदा: 7 यात्री बस, 2 मेजिक पर चालानी कार्यवाही व एक वाहन जप्त किया !  RTO बोले यादव बस पर भी हुई का... गैस पीड़ितों के मुआवजे को लेकर हाईकोर्ट में 22 सितंबर को सुनवाई पार्वती नदी में बहा मासूम, बचाने कूदी मां भी डूबी, बेटा अब तक लापता

Weather Report : आगामी एक सप्ताह हरदा का तापमान : 4-5 अप्रेल को अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री रहेगा

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मौसम।  मार्च के अंतिम सप्ताह में सूरज ने अपना प्रचंड रुप दिखाना शुरु कर दिया हैै। हर दिन अब लगातार सूरज की गर्मी का कहर देखने को मिल रहा हैं। पिछले सप्ताह में दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक जा पहुंचा था।इसी दौरान शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिला है।

सावधानी बहुत जरुरी है

- Install Android App -

आने वाले दिन प्रचंड गर्मी के होंगें मकड़ाई एक्सप्रेस परिवार सभी सावधान रहने की अपील करता हैं। बहुत जरुरी कार्य हो तो दोपहर में घर से निकलें और निकलते समय सिर पर सफेद गमछा टोपी या रुमाल बांधकर निकले आंखों पर काला,नीला चश्मा लगाए ताकि आंखो पर तेज रोशनी का दुष्प्रभाव न पडे़। दूसरा बाजार से खाने पीने की वस्तुओं से परहेज करे। दूसरा किसी भी प्रकार फल सब्जी खरीदे तो घर पर लाकर उसे पहले नमक के पानी में कुछ देर रखे अच्छे से धोकर उपयोग करें।किसी प्रकार शारीरिक परेशानी हो तो तुरंत करीबी शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल में दिखाऐं। घबराहट, जी मितलाना,उल्टी दस्त होने पर नमक और शक्कर का घोल बनाकर पिलाएं या नींबू पानी दे फिर कुछ देर बाद चिकित्सक को अवश्य दिखाऐं।

अगले एक सप्ताह का तापमान

मौसम में गर्मी का असर दिखाना शुरु कर दिया हैं आज 29 मार्च शुक्रवार को अधिकतम 39 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रहेगा। शनिवार को अधिकतम 39 और न्यूनतम 24 डिग्री रहेगा। रविवार को अधिकतम 39 और न्यूनतम 22 डिग्री, सोमवार को अधिकतम 38 और न्यूनतम 21 डिग्री, मंगलवार को अधिकतम 39 और न्यूनतम 21 डिग्री,बुधवार को अधिकतम 39 और न्यूनतम 22 डिग्री रहेगा। आगामी सप्ताह में गुंरुवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना बताई है। जो सबसे सप्ताह के सबसे ज्यादा गर्म दिन होंगें।