Weather Today Mp: प्री मानसून का अच्छा असर देखने को मिल रहा है रिमझिम बारिश बनी राहत, हरदा में मानसून 20 जून के बाद
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 म.प्र. : प्रदेश में भीषण गर्मी के बाद अब प्री मानसून में आसमान में बादल और हलकी बारिश की फुहारें लोगो को लुभा रही हैं। इधर मौसम विभाग का कहना है, कि देश में अभी कई राज्य ऐसें हैं | जहां पर लू और भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा। अभी इन राज्यों बारिश होना है उनमें दक्षिण और पुर्वोत्तर के राज्य शामिल है। जिन राज्यों में बारिश होना हैए उसमें दक्क्षिणी राज्य तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, सहित पूर्वोत्तर और महाराष्ट्र के कुछ राज्यों में भारी बारिश के आसार है। इसके अलावा केरल, ओडिशा के कुछ क्षेत्रों, छत्तीसगढ़, दक्षिण मध्य प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है।
म.प्र. में अभी तो बादल है, हरदा में मानसून 20 जून के बाद –
म.प्र. में अभी तो बादल है कहीं कही छुटपुट बारिश हो रही है फिर भी तापमान में हलकी कमी आयेगी और मानूसन तो 20 तारीख के बाद ही आ पायेगा। इधर छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा में फिलहाल गर्मी और लू जारी रहेगी। हम बात करें नर्मदापुरम संभाग बैतूल हरदा की तो यहां पर अभी तो मौसम में राहत है मगर उमस बनी हुई हैं यहां पर प्री मानसून के चलते कहीं कहीं पर हलकी बारिश होगी मगर मानसून तो 20 तारीख के बाद ही आयेगा।ऐसा मौसम विभाग ने संभावनाएं बताई है।