ब्रेकिंग
हंडिया: पहलगाम में आतंकियों द्वारा हिंदू भाइयों की निर्मम हत्या का हंडिया में विरोध, सर्व समाज ने फ... प्रेमिका ने लिव-इन पार्टनर का घोटा गला! फेसबुक पर हुई दोस्ती प्यार फिर प्रेमी की हत्या  हरदा: भाजपा पार्षदों की क्रॉस वोटिंग से कांग्रेस को चौंकाने वाली जीत — बहुमत में होते हुए भी भाजपा क... वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर को 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा!  सैनिक कल्याण के लिए "झंडा निधि" में लक्ष्य से दो गुनी राशि जमा करने पर हरदा कलेक्टर श्री जैन हुए सम्... खाचरौद शीतला माता मंदिर में अज्ञात ने पढ़ी नमाज! हिन्दू संगठनो ने जताया एतराज और थाने में की शिकायत पहलगाम की घटना के बाद भारत में आक्रोश तो पाकिस्तान मे खौफ का माहौल, आतंकियों की फोटो आई सामने पहलगाम के बैसारन घाटी में आतंकी हमला 27 की । मौत कई घायल, आतंकियों ने कलमा पढ़वाया, धर्म पूछकर मारी ... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: राजस्थान के CM भजन लाल शर्मा का हरदा के परशुराम चौक पर पुतला फूंका: राजस्थान के नागौर मेले से ...

भेड़ चोरी के शक मे गोली मारी युवक की हुई मौत :  कार्तिक मेला देखने उज्जैन जा रहे मामा भांजो का गडरियो से हुआ विवाद

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उज्जैन।शक और अंदाज हमेशा सही नही होते है इसमे बेकार की जिद से रिश्ते टूट जाते या विवाद हो जाते ऐसा ही एक घटना उज्जैन मे हुई जहां  भेड़ चोरी की शंका गडरियो का कार्तिक मेला जा रहे युवको से विवाद हो गया। जिसमे गोली चली और एक युवक की मौत हो गई।दुसरे युवक को भी लाठियो से पीटा। घटना आधी रात की है।

क्या है पूरा मामला

उन्हेल रोड पर सारी बारी मोड़ के करीब रविवार की सुबह एक युवक का शव मिला। मृतक बदनावर का रहने वाला बताया जा रहा है।पुलिस ने बताया की मृतक के मौसेरे भाई और मामा ने पुलिस को शिकायत में बताया कि मृतक की दशरथ मोगिया उम्र 30 वर्ष बदनावर का रहने वाला है। मामा कमल सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने दो भांजे दशरथ व ओमप्रकाश के साथ शनिवार रात को बाइक से कार्तिक मेला देखने के लिए उज्जैन आ रहे थे। इसी दौरान सारीबारी मोड़ पर टॉयलेट के लिए खेत में गए थे। वहां पर कुछ गडरियों ने भेड़ चोरी की शंका में लाठी से हमला कर दिया था। कमल के सिर पर लाठी लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, जबकि एक व्यक्ति ने दशरथ को पिस्टल से गोली मार दी थी। एक गोली दशरथ के सीने में लगी है। वहीं दूसरी गोली उसी बांह को चिरते हुए उसके सीने में धंस गई थी। मौके पर ही दशरथ की मौत हो गई।

कमल ने पुलिस को बताया कि उसके सिर पर लाठी लगने के बाद भागकर ओमप्रकाश के पास गया और दोनों बाइक पर बैठकर भाग निकले। कमल को उपचार के लिए आरडी गार्डी मेडिकल कालेज में ओमप्रकाश ने भर्ती करवाया था। जहां डॉक्टर ने उसे 13 टांके लगाए हैं।

- Install Android App -

पुलिस थाने जाकर की शिकायत

रविवार की सुबह अस्पताल से छुट्टी करवाकर कमल भैरवगढ़ थाने गया था। जहां उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी। मामला दर्ज कराया तब जाकर मृतक की शिनाख्त हो पाई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से पूर्व एक्सरे करवाया है। जिसमें उसके शरीर में दो गोलियां लगी होना सामने आया है।

पुलिस ने 5 लोगो को किया गिरफ्तार

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच के दौरान पांच गडरियों को गिरफ्तार कर सभी से पूछताछ की जा रही है। जिस पिस्टल से गोली मारी गई है। उसे जब्त करने के प्रयास किए जा रहे है।