मकड़ाई समाचार हरदा। आंगनबाड़ी केंद्र सुदामा नगर वार्ड नंबर 32 में लॉकडाउन के पश्चात पुनः प्रारंभ हुआ सामुदायिक गतिविधि के अंतर्गत अन्नप्राशन कार्यक्रम किया गया। जिसमें बालक तेजेस पिता नितेश माता ममता का अन्नप्राशन किया गया। बच्चे को खीर खिलाई गई एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती कमला सोनी ने कटोरी चम्मच उपहार में दी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सीमा सोनी ने बच्चे के माता-पिता एवं परिवार के सदस्यों को बताया कि बच्चे को अर्द्ध ठोस आहार खिलाना चाहिए। जिसके अंतर्गत उबले एवं मसले हुए आलू, मसले हुए दाल चावल घी या तेल डालकर, घर का बना हुआ पौष्टिक खाना सभी बच्चे को खिलाए। साथ ही स्तनपान भी जारी रखने का की सलाह दी गई। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी सहायिका श्रीमती भावना जोशी, सुदामा नगर रेवा सखी श्रीमती सुधा उइके, तनुश्री, टीना, संस्कार, समीर, निशा उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग