टिमरनी: कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह के ऑफिशियल पेज से मंत्री विजय शाह को समर्थन, अधिवक्ता ने कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा क्या विधायक पर होगी कार्यवाही
हरदा। अभी हाल ही में कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मंत्री विजय शाह ने आतंकियों की बहन शब्द ओर विवादित बयान से मामला गरमाया हुआ है। वही विवादित बयान के बाद कांग्रेस नेताओ के द्वारा लगातार मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग सरकार से की जा रही है। वही कांग्रेस पार्टी के विधायक अभिजीत शाह के ऑफिशियल पेज से मंत्री शाह को समर्थन करने वाली पोस्ट से हरदा में बवाल मच गया। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता अधिवक्ता अनिल जाट ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ को मेल कर उक्त पोस्ट के साथ पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग कर डाली। पत्र में अनिल जाट ने बताया कि
आज कॉंग्रेस के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व को टिमरनी विधायक अभिजीत शाह के वैचारिक विचलन और बीजेपी मंत्री विजय शाह के समर्थन करने के सम्बंध में Whatsapp और Email के माध्यम से अवगत करा दिया गया है, अब देखते हैं कॉंग्रेस पार्टी अपने विधायक के विरुद्ध कोई कार्यवाही करती है, या अभी भी सिर्फ विजय शाह से इस्तीफा मांगने की खानापूर्ति ही करती रहेगी!
मालूम हो कि मंत्री विजय शाह पूर्व रियासत मकड़ाई राज घराने के कुंवर है। वही अभिजीत शाह उनके भतीजे है।जो वर्तमान में विधायक है। सोशल मीडिया पर चल रही प्रतिक्रियाओं के बीच अभी अभिजीत शाह का कोई बयान सामने नहीं आया है। इतना जरूर है कि बीते दिनों उन्होंने घटना की निंदा जरूर की थी। फिर अचानक सोशल अकाउंट से वायरल पोस्ट से कांग्रेस नेताओ में बबाल मच गया।ये पोस्ट उनके इंस्ट्राग्राम आईडी से वायरल हुई है।
क्या लिखा है पत्र में।
प्रति
श्रीमान मल्लिकार्जुन खरगे जी राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
श्रीमान जीतू पटवारी जी प्रदेश अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस मध्य प्रदेश
विषयः टिमरनी विधायक श्री अभिजीत शाह के वैचारिक विचलन और अनुशासनहीनता के संबंध में शिकायत
नमस्कार।
मैं, अनिल जाट, एक अधिवक्ता और जागरूक नागरिक होने के नाते, अत्यंत क्षोभ और चिंता के साथ यह पत्र आपके संज्ञान में लाना चाहता हूँ। हाल ही में प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री श्री कुंवर विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की वीरांगना कर्नल सोफिया कुरैशी के विरुद्ध की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने समस्त देशवासियों को स्तब्ध किया है। यह टिप्पणी देश के गौरव, हमारी सेना और महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध है।
इस गंभीर प्रकरण पर उच्च न्यायालय द्वारा स्वतः संज्ञान लिया जाना सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पणी और देश-विदेश की मीडिया द्वारा आलोचना सभी इस मामले की संवेदनशीलता और गंभीरता को दर्शाते हैं।
इस संदर्भ में अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है कि कांग्रेस विधायक श्री अभिजीत शाह जो टिमरनी विधानसभा से चुने गए प्रतिनिधि हैं सार्वजनिक रूप से श्री विजय शाह का समर्थन कर रहे हैं। इससे न केवल कांग्रेस की विचारधारा को आघात पहुँचा है, बल्कि पार्टी की साख और लाखों समर्पित कार्यकर्ताओं के विश्वास को भी ठेस पहुँची है।
मुख्य आपत्तियाँः
1. श्री अभिजीत शाह द्वारा भाजपा मंत्री के समर्थन में बयान देना पार्टी की धर्मनिरपेक्ष और समावेशी विचारधारा के विपरीत है।
2. उनके राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यक्रमों में भाग लेना, वैचारिक निष्ठा पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगाता है।
3. उनके व्यवहार से यह प्रतीत होता है कि व्यक्तिगत और पारिवारिक संबंध, पार्टी के सिद्धांतों से ऊपर हैं।
क्या श्री अभिजीत शाह कांग्रेस की विचारधारा के प्रति प्रतिवद्ध हैं?
यदि नहीं, तो क्या कांग्रेस नेतृत्व इस तरह की वैचारिक विचलन को स्वीकार करेगा?
क्या पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता के समक्ष यह संदेश नहीं जाएगा कि कांग्रेस और भाजपा में कोई मूलभूत अंतर नहीं रह गया है?
मेरा आग्रहः
1. इस विषय पर तत्काल आंतरिक जाँच की जाए और श्री अभिजीत शाह की पार्टी निष्ठा की समीक्षा की जाए।
2. कांग्रेस स्पष्ट करे कि क्या वह उनके बयानों और क्रियाकलापों का समर्थन करती है।
3. यदि वे पार्टी सिद्धांतों से भटके पाए जाते हैं, तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
4. पार्टी को जनता एवं कार्यकर्ताओं के समक्ष यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह अपने मूल सिद्धांत-धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय और राष्ट्र सम्मान से कभी समझौता नहीं करेगी।
निष्कर्षः यह प्रकरण केवल एक विधायक के व्यक्तिगत व्यवहार का नहीं बल्कि कांग्रेस की वैचारिक दृढ़ता और संगठनात्मक अनुशासन की परीक्षा है। यदि इस विषय को नजरअंदाज किया गया, तो यह न केवल मध्य प्रदेश में बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी पार्टी की साख को गहरा नुकसान पहुँचा सकता है।
आपसे निवेदन है कि इस गंभीर विषय पर शीघ्र सार्वजनिक और पारदर्शी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि कार्यकर्ताओं और देश की जनता का कांग्रेस पर विश्वास अक्षुण्ण रह सके।
आपकी कार्यवाही की प्रतीक्षा में।
सादर,
अनिल जाट अधिवक्ता
101 जाखड़ काम्प्लेक्स पुलिस थाना रोड हरदा
जिला हरदा मध्य प्रदेश पिन 461331
मो. नं. +919977310500