सुनील पटल्या बेड़िया। आचार्य विराग सागर जी महाराज के शिष्य आचार्य विभव सागर जी महाराज संघ साधु का सोमवार को सुबह 8 बजे बैंड बाजों के साथ बेड़िया नगर में भव्य मंगल हुआ। ततपश्चात आहार चर्या के बाद दोपहर 2 बजे मंगल प्रवचन हुए। कई वर्षों के बाद इतने संत एक साथ यहां आ रहे हैं इसको लेकर समाज में हर्ष कर स्वागत किया। बेड़िया जैन समाज के अध्यक्ष महेंद्र जैन व सचिव सावन जैन ने बताया इसके पहले कई आचार्य बड़े संघ आ चुके हैं संघ के आगमन को लेकर पूर्व से तैयारियां की जा रही है। इस अवसर पर समाज पदाधिकारी राकेश जैन, लोकेंद्र शाह, धर्मेंद्र घाटे, दीपक जटाले, समाज जन सौरभ जैन, वरुण धनोते, कैलाश मोदी, नरेंद्र गो ठाणे, राजकुमार जटाले, प्रमोद जैन, अतुल जैन सहित समाज महिलाएं भी उपस्थित थी।
ब्रेकिंग