एप्पल ने ने 7 सितंबर को अपने Far Out इवेंट के दौरान नई Apple Watch Series 8 को लॉन्च किया है, साथ ही कंपनी ने एप्पल वाच SE और एप्पल वाच Ultra से भी पर्दा उठाया है। एप्पल वाच 8 series में दो टेंपरेचर सेंसर की सुविधा मिलती है। इसमें नई वॉच में वॉटरप्रूफ, क्रेक प्रूफ और डस्टप्रूफ की भी सुविधा दी गई है।नई वॉच में पीरियड साइकल ट्रैकर भी दिया गया है। इसके लिए नोटिफिकेशन भी मिलेगा। पीरियड ट्रैकर बॉडी की कंडीशन के हिसाब से भी पीरियड के बारे में अलर्ट करेगा। एप्पल वाच Series 8 में भी सेफ्टी फीचर के तौर पर फॉल डिटेक्शन, क्रैश डिटेक्शन और एमरजेंसी अलर्ट मिलेंगे।
इसमें ECG सेंसर और A-Fib डिटेक्शन इसमें Temperature Sensor फीचर्स महिलाओं की हेल्थ पर फोकस करता है। यह बॉडी टेम्प्रेचर में होने वाले बदलाव का पता लगाकर पीरियड की शुरुआत के बारे में आगाह कर सकता है। Apple Watch Series 8 की शुरुआती कीमत 399 डॉलर यानी लगभग 32,000 रुपये और GPS वर्जन की कीमत 499 डॉलर यानी लगभग 40,000 रुपये है।
फीचर्स और कीमत – इस इवेंट में सेकंड-जेन Apple Watch SE भी पेश की है। इसमें कई फीचर्स दिए गये हैं, जिसमें क्रैश डिटेक्शन और फैमिली सेटअप शामिल हैं। Watch SE में S8 चिप दी गई है। एप्पल वाच SE का GPS मॉडल 249 डॉलर का है और GPS + Cellular मॉडल की कीमत 299 डॉलर है। इस वॉच की भारतीय कीमत 29,900 रुपये से शुरू होती है। यह 16 सितंबर से सेल पर जाएगी।
एप्पल वाच Ultra इस वॉच को एक्सट्रीम एथलीट और एक्सपर्ट डाइवर्स के लिए डिजाइन किया है। इसमें दो स्पीकर और तीन माइक्रोफोन्स दिए गए हैं, जो कॉलिंग में बेहतर क्वालिटी प्रदान करेंगे। अल्ट्रा वॉच यह भी बताएगी कि आप कितने गहरे पानी में हैं। इसकी डिस्प्ले की ब्राइटनेस 2,000 निट्स है और इसकी कीमत 799 डॉलर रखी गई है।