ब्रेकिंग
कुए के गहरीकरण के दौरान मिट्टी धसकी 3 मजदूर दबे*,तीनो की हुई मौत! 5 पोकलेन 50 सदस्यो का राहतदल बचाव ... सिराली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिराली द्वारा खो - खो प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ सिराली। खनिज के अवैध परिवहन में शामिल ट्रेक्टर व डम्पर जप्त Harda big news: डॉक्टर काटकर की बाबासाहेब आंबेडकर के ऊपर अभद्र टिप्पणी प्रोफेसर से गाली गलौज मामले म... हरदा :-नगर परिषद खिरकिया सी.एम.ओ. द्वारा प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर शासकीय कार्यक्रम को बनाया गया पार्ट... आज भी रामलीलाओं का मंचन हमारी संस्कृति से जोड़े हुए है। फुलड़ी ग्राम में सात दिवसीय रामलीला का भंडारे ... Harda: रामानुज का सुयश ! शतरंज में बाजी मार के  प्रथम स्थान लेकर गोल्ड मेडल हासिल किया ! नकाबपोश बदमाशो ने महिला प्रोफेसर के मकान में की तोड़फोड़ पुलिस ने 6 लोगो को किया गिरफ्तार!  मामला प... MP BIG NEWS: मंदसौर में संतरे के बगीचे मे मिली ड्रग्स की फैक्ट्री!  नशे के काले कारोबार के शिकार हो ... शादी की बात पर कहासुनी पर युवक ने होटल मे प्रेमिका को मारी गोली! भीड़ ने युवक को पकड़ किया पुलिस के हव...

कनगांव के दबंग किसान की दबंगई, छः बार हो चुंकी एफआईआर दर्ज, फिर भी कर रहा गुंडागर्दी, गरीब किसान परेशान

जबरजस्ती कर रहा भूमि पर कब्जा फैला रहा अशांति का माहौल से परेशान है गांव के किसान

मकड़ाई समाचार हरदा रहटगॉव। जिले के ग्राम कनगांव में एक दबंग व्यक्ति द्वारा आये दिन लोगो की भूमि पर कब्जा करना उनके खेतो की फसल टेक्टर चलाकर बर्बाद करना और अपनी दबंगाई दिखाकर गांव के किसानो को परेशान करने जैसा मामला सामने आया है। जहां कनगांव का दबंग भगवानदास पाटिल जो की गुंडा गर्दी करते हुए आये दिन लोगो को परेशान करते नजर आ रहा है। जिसकी रहटगांव थाने में लगभग 6 बार एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इसके बाबजूद भी  भगवानदास पाटिल आये दिन लोगो को परेशान करते नजर आ रहा है। जिससे गांव में अशांति का महौल बना हुआ है। लोग घवराऐ हुए है किन्तु पुलिस प्रशासन द्वारा भी उक्त भगवान दास पर कोई कठौर कार्यवाहीं नहीं कर पा रहा है। जिससे उक्त व्यक्ति के हौसले और बुलंद होते नजर आ रहें है।

- Install Android App -

किसान की भूमि पर करना चाहता है कब्जा

गांव के किसान गणेश पाटिल जिसकी भूमि ग्राम कनगांव में लगभग 2 एकड़ भूमि है। वहीं किसान लगभग 40 वर्षो से अपने ही खेत में निवास करते आ रहें है। इनकी भूमि पर गुंडा भगवानदास ने पहले तो भूमि पर कब्जा करना चाहा बाद में पुलिस केस भी बनवाए और फिर कोर्ट में केस भी लगा दिया। लेकिन जब कोर्ट से केस हार गया और उसे उक्त भूमि पर कब्जा नहीं मिला तो जबरन किसान गणेश पाटिल को आये दिन जान से मारने की धमकी देना तथा लडाई-झगडे करने के साथ-साथ भगवानदास द्वारा किसान गणेश पाटिल के खेत में लगी फसल पर टेक्टर चला दिया गया। और आये दिन घर के सामने आकर गाली-गलोच आदि का कार्य करता है। जिसकी शिकायत 4 बार थाने में दर्ज की गई। वहीं अन्य किसान द्वारा 2 बार मारपीट गाली-गलोच की एफआईआर दर्ज की गई। किन्तु प्रशासन द्वारा उक्त व्यक्ति पर कोई कठौर कार्यवाहीं नहीं कि जा रहीं है। जिससे गांव के कई किसान लोग परेशान होते नजर आ रहें है।