कमिश्नर ने छिदगांव मेल में लगाई चौपाल, किसानों को जैविक खेती करने के लिए किया प्रेरित, बालक छात्रवास के अधीक्षक को 15 दिनों में व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश
मकड़ाई समाचार हरदा। नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर माल सिंह ने बुधवार को टिमरनी तहसील के ग्राम छिदगांव मेल का दौरा किया। उन्होंने गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। किसानों से चर्चा कर उन्हें जैविक एवं प्राकृतिक खेती का महत्व बताया और उन्हें जैविक खेती के लिए प्रेरित किया। उप संचालक कृषि एमपीएस चंद्रावत को जैविक खेती से होने वाले लाभ के बारे में किसानों को जानकारी देने के निर्देश दिए। ग्रामीणों से मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्धता की जानकारी ली। पंचायत सचिव से रोजगार गारंटी योजना के तहत गांव में संचालित निर्माण कार्यों के बारे में पूछताछ की।
कमिश्नर सिंह ने टिमरनी में बालक छात्रावास व बालिका छात्रावासों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बालक छात्रावास की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। बालिका छात्रावास की व्यवस्थाओं की सराहना भी की। अधीक्षक को 15 दिवस में छात्रावास की सभी व्यवस्थाएं सुधारने के लिए कहा। संभाग आयुक्त ने छात्रावास की खिड़कियों में बारीक मच्छर जाली लगवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने छात्रावास के सभी कमरों में ट्यूबलाइट एवं पंखे चालू करवाने के निर्देश भी दिए ताकि बच्चों को गर्मी में परेशानी ना हो। उन्होंने उत्कृष्ट बालिका छात्रावास का भी निरीक्षण किया तथा वहां की छात्रावास अधीक्षक के कार्यों की सराहना की। उन्होंने उत्कृष्ट छात्रावास की साफ सफाई व्यवस्था को भी सराहा।
महापुरुषों का जीवन चरित्र पढ़ें
निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने छात्रावासों के अधीक्षकों को निर्देश दिए कि बच्चों के मनोरंजन के लिए टीवी चालू रखें, यदि खराब है तो उसे सुधरवाएं। उन्होंने कहा कि बच्चों को महापुरुषों के जीवन चरित्र पर आधारित पुस्तकें पढ़ने को दें तथा छात्रावास की दीवारों पर प्रेरक वाक्य लिखवाएं। संभागायुक्त ने ग्राम सामरथा के किसान प्रीतम सिंह के खेत में मूंग की फसल की तैयारियां देखी।वही ग्राम नजरपुरा वीरेंद्र प्रजापति द्वारा की जा रही मत्स्य पालन गतिविधियों को भी देखा।