मकड़ाई समाचार हंडिया। गर्मी के मौसम में सूखे गले को तर करने वाले ठंडे पेय पदार्थों की मांग बढ़ गयी है,जिसका फायदा कुछ दुकानदारों द्वारा उठाया जा रहा है,कोल्डड्रिंक की खरीद में प्रतिदिन कई लोग ठगे जा रहे हैं,धार्मिक नगरी हंडिया में कुछ दुकानदार लोगों से कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल पर छपे मूल्य से अधिक पैसे वसूल रहे हैं,जब कोई जागरूक ग्राहक अधिक मूल्य लेने के बारे में पूछतें हैं तो दुकानदार बोल देते है कि कोल्ड ड्रिंक्स को ठंडा करने का कुलिंग चार्ज ले रहे हैं,और नहीं तो ज्यादा बहस करने पर ग्राहक को बिना सामान दिए लौटा दिया जाता है।क्या इस खुली लूट को रोकने वाला कोई नहीं है।
मोहम्मद शमीम काजी, दुर्गेश अग्रवाल, इमरान खान ने कहा कि निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर कोल्ड ड्रिंक के खिलाफ जिम्मेदार अधिकारियों के साथ कम्पनी को भी इस ओर ध्यान देकर दुकानदारों की मनमानी रोकनी चाहिए।खबर के द्वारा ये अपील हैं कि जनता इसका विरोध करें, और प्रशासन भी ऐसे दुकानदारों पर कार्यवाई करें।