ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

घर घर लहराया भगवा झंडा, महा आरती कर बनाया नववर्ष, 

सतवास। सनातन धर्म प्रचारक भगवत प्रेमी कथावाचक के पंडित अजय दुबे  के मार्गदर्शन में भक्त मंडल पंडित  अजय दुबे जी के सदस्य मोहित गुर्जर रोहित गुर्जर दर्शन मालवीय हर्ष यश शर्मा एवं अन्य सदस्यों द्वारा नव वर्ष के उत्सव में संपूर्ण मोहल्ले में भगवा झंडे एवं अन्य अन्य प्रकार के भगवा में वस्त्रों से पूरे मोहल्ले को सजा दिया और मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की प्रतिमा के पूजन कर महा आरती का आयोजन रखा और नववर्ष का स्वागत किया धर्म प्रेमी बंधुओं में एक नया उत्साह देखने को प्राप्त हुआ इस अवसर पर क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता समाज सेवक बंटी जोशी जी खातेगांव से संदीप धनगर जी पधारे उनके जन्मोत्सव की शुभकामनाएं प्रदान एवं उपस्थित अम्मू दादा धर्मेंद्र विश्वकर्मा मनोज विश्वकर्मा यश शर्मा अन्य सतवास के धर्म प्रेमी बंधु उपस्थित थे ।