ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

टांटिया मामा भील की जन्म जयंती कुंदनपुर मंडल में धूम-धाम से मनाई गई

योगेश चौहान मकड़ाई समाचार राणापुर। आदिवासी वीर क्रांतिकारी टांटिया मामा भील की जन्म जयंती आज हिन्दू युवा जनजाति संगठन के कार्यकर्ताओ द्वारा मनाई गई जिसमे सर्वप्रथम सर्व हिन्दू युवा जनजाति संगठन के कार्यकर्ताओ ने कुंदनपुर नगर में स्थित आदिवासी वीर क्रांतिकारी टांटिया मामा भील की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया उसके तत्पश्चात उनकी जीवन शैली पर हिन्दू युवा जनजाति संगठन के जिला अध्यक्ष रामसिंह भूरिया द्वारा कार्यकर्ताओ को बताया गया उसके बाद सभी कार्यकर्ताओ ने एक स्वर में भारत माता की जय वंदे मातरम् जय हिन्द जय श्री राम आदिवासी वीर क्रांतिकारी टांटिया मामा की जय बिरसा मुंडा की जय जेसे कई वीरो को याद कर उनका जय जय कर किया गया उक्त कार्यकृम में हिन्दू युवा जनजाति संगठन के जिला अध्यक्ष रामसिंह भूरिया ,ब्लाक अध्यक्ष विजय डामोर, महा मंत्री रोहित बारिया ,राकेश परमार,भानु मचार,विनोद सिंगाड़, बसु मडोड, एवम अन्य कई कार्यक्रता गण उपस्थित रहे।