मकड़ाई समाचार हंडिया। जैसा कि आपको ज्ञात है कि पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत मध्यप्रदेश के हरदा जिले में ग्रामीण आबादी में भू-स्वामित्व योजना अंतर्गत आबादी भूमि में काबिज लोगों को भू स्वामित्व प्रमाण पत्र दिए जाने हैं। इस कार्य में प्रगति लाने हेतु मंगलवार को तहसील हंडिया अंतर्गत ग्राम-रातातलाई में चल रहे सर्वे कार्य का हंडिया तहसीलदार डॉ.अर्चना शर्मा ने नवागत नायब तहसीलदार ऋतु भार्गव व आरआई संतोष पथोरिया के साथ मिलकर निरीक्षण किया व कार्य के बारे में जानकारी ली। और कार्य मे आने वाली कठिनाइयों के बारे में सर्वे दल को हल बताये।हंडिया आरआई संतोष पथोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में प्रथम चरण में हंडिया तहसील अंतर्गत में 04 ग्रामों में ये सर्वे कार्य पूर्ण कर उनका ग्रामीण आबादी भूमि का अधिकार अभिलेख तैयार किया जा चुका है।अब ये कार्य तहसील के शेष राजस्व ग्रामों में किया जाना है इसके लिए ड्रोन सर्वे पूर्व की तैयारी का कार्य पटवारियों के दल बनाकर किए जा रहे हैं।इसमें सीमांकन कर ग्रामीण आबादी भूमि की बाहरी सीमा की आउट लाइन तैयार करने का कार्य किया जा रहा है,जिससे चूना लाइन डालने में सुविधा होगी। साथ ही प्रत्येक ग्राम की एक बुकलेट तैयार की जा रही है जिसमें आबादी भूमि में काबिज लोगों के मोबाइल नंबर,समग्र आईडी नम्बर व आधार कार्ड की जानकारी एकत्रित की जा रही है।मौके पर सर्वे दल में पटवारीगन दीपक बामनियां, लोकेंद्र बामनियां,नीरज गंगवाल,विजेंद्र पँवार,अनुरागसिंह व ग्राम कोटवार भी उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग