jhankar
ब्रेकिंग
लाड़ली बहना योजना का नाम बदलेगा, अब कहलाएगी ‘देवी सुभद्रा योजना’ नियम तोड़ने पर पुलिस वालों के ही कट गए चालान, बहस करते रहे गए वार्दीधारी इंदौर महापौर का मेट्रो अधिकारियों पर फूटा गुस्सा, बोले – सर्विस रोड अब तक क्यों नहीं?’ तीर्थदर्शन योजना के तहत वृद्धजन वैष्णो देवी यात्रा करेंगे !तीर्थ यात्रा के लिये 30 जनवरी तक आवेदन लि... पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर सिद्धार्थ जैन को ज्ञापन सौंपा , रखीं छह महत्वपूर्ण मांगे ! कांग्रेस पार्षद अनवर की पार्षदी खत्म: 5 साल तक नहीं लड़ सकेंगे चुनाव मध्यप्रदेश के 8 नगर निगमों में जल्द शुरू होगी इलेक्ट्रिक बस सेवा सिंहस्थ क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण का विरोध, लैंड पुलिंग के नाम पर जमीन छीनने का आरोप मध्य प्रदेश में अगले 3 दिनों तक पड़ेगी भारी ठंड कश्मीर में कई जगहों पर छापा, उमर के 2 भाई गिरफ्तार

पचमढ़ी : 29 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित होगा महादेव मेला ,,

अधिकारियों ने पैदल ट्रैक कर व्यवस्थाओं का लिया जाए

के के यदुवंशी पत्रकार,

- Install Android App -

सिवनी मालवा।  सतपुड़ा की रानी कहे जाने वाली  पंचमढ़ी में इस वर्ष महादेव मेला 29 फरवरी से 9 मार्च तक पचमढ़ी में आयोजित किया जाएगा। शनिवार को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार एसडीएम पिपरिया संतोष कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारियों ने भ्रमण किया मेले की तैयारियों का जायजा लिया एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार वैभव वैरागी, एसडीओ फॉरेस्ट विद्या भूषण केहलवा, थाना प्रभारी पचमढ़ी उमाशंकर यादव, नायब तहसीलदार दिनेश मेहता, होमगार्ड निरीक्षक शिव शंकर , उप यंत्री लोकनिर्माण विभाग कैलाश गुर्धे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

अधिकारियों ने पैदल ट्रैक कर बड़ा महादेव मंदिर से चोरागढ़ मंदिर होते हुए नादीयान घाट का भ्रमण किया। उन्होंने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित की वे प्रमुख मंदिरों के पहुंच मार्गों के मरम्मत योग्य पॉइंट को चिन्हित कर शीघ्र सुधार कार्य कराएं। उन्होंने मेला स्थल सहित सभी मंदिर मार्गो पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने निर्देश दिए। उन्होंने मार्गों पर प्रकाश की पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, बिजली व्यवस्था, मार्गो पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग को मेला अवधि के दौरान विभिन्न प्वाइंटों पर चिकित्सा शिविर लगाएं जाने के निर्देश दिए। उन्होंने महादेव मेले में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था का सुचारू क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए ताकि जाम की स्थिति निर्मित ना हो।