ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

पचमढ़ी : 29 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित होगा महादेव मेला ,,

अधिकारियों ने पैदल ट्रैक कर व्यवस्थाओं का लिया जाए

के के यदुवंशी पत्रकार,

- Install Android App -

सिवनी मालवा।  सतपुड़ा की रानी कहे जाने वाली  पंचमढ़ी में इस वर्ष महादेव मेला 29 फरवरी से 9 मार्च तक पचमढ़ी में आयोजित किया जाएगा। शनिवार को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार एसडीएम पिपरिया संतोष कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारियों ने भ्रमण किया मेले की तैयारियों का जायजा लिया एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार वैभव वैरागी, एसडीओ फॉरेस्ट विद्या भूषण केहलवा, थाना प्रभारी पचमढ़ी उमाशंकर यादव, नायब तहसीलदार दिनेश मेहता, होमगार्ड निरीक्षक शिव शंकर , उप यंत्री लोकनिर्माण विभाग कैलाश गुर्धे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

अधिकारियों ने पैदल ट्रैक कर बड़ा महादेव मंदिर से चोरागढ़ मंदिर होते हुए नादीयान घाट का भ्रमण किया। उन्होंने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित की वे प्रमुख मंदिरों के पहुंच मार्गों के मरम्मत योग्य पॉइंट को चिन्हित कर शीघ्र सुधार कार्य कराएं। उन्होंने मेला स्थल सहित सभी मंदिर मार्गो पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने निर्देश दिए। उन्होंने मार्गों पर प्रकाश की पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, बिजली व्यवस्था, मार्गो पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग को मेला अवधि के दौरान विभिन्न प्वाइंटों पर चिकित्सा शिविर लगाएं जाने के निर्देश दिए। उन्होंने महादेव मेले में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था का सुचारू क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए ताकि जाम की स्थिति निर्मित ना हो।