ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

बारात में आये एक व्यक्ति को बारातियों ने कपड़े उतार कर भगाया , देर रात अर्धनग्न अवस्था में,थाने पहुंचा ,

के के यदुवंशी मकड़ाई समाचार,
सिवनी मालवा। थाने में ड्यूटी कर रहे हैं पुलिसकर्मी ने बीती रात एक व्यक्ति को थाने के अंदर अर्धनग्न अवस्था में अंदर आते देखते ही पुलिस को कुछ बड़ी घटना का शक होते देर नहीं लगी लेकिन मामला कुछ और ही निकला और पुलिस ने युवक की पूरी बात सुनकर मामला शांत कराया बीती रात शनिवार 11बजे का मामला है। थाने में ड्यूटी कर रहे उप निरीक्षक महेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि रायसेन जिले का एक व्यक्ति नशे की हालत में अर्धनग्न होकर थाने आया और पुलिस को रिश्तेदार की बरात में आना बताया और कहां मेरे कपड़े बारातियों ने उतार लिए हैं और मुझे भगा दिया है मेरी मदद करो पूरा मामला सुनकर उप निरीक्षक महेंद्र कुशवाहा ने पूरे मामले की जानकारी थाना प्रभारी जितेंद्र यादव को दी थाना प्रभारी तत्काल थाने में आए फरियादी की बात सुनकर कहां जो भी परेशानी है जानकारी दें हम पूरी मदद करेंगे लेकिन नशे की हालत में युवक कुछ भी ढंग से जानकारी नहीं दे पा रहा था  ।

- Install Android App -

थाना प्रभारी जितेंद्र यादव, उप निरीक्षक महेंद्र सिंह कुशवाहा उप निरीक्षक रमेश शर्मा, और पुलिस स्टाफ के द्वारा समझाने के बाद युवक ने मुश्किल से कपड़े पहने युवक के कहे अनुसार पुलिस के द्वारा आसपास क्षेत्र में जानकारी ली गई लेकिन कहीं भी जानकारी नहीं लग पाई युवक रायसेन जिले का बता रहा था वहां रहता हूं और यहां रिश्तेदार की शादी में आया था जहां मेरे कपड़े निकाल कर मुझे भगा दिया पुलिस की मदद के बाद युवक वहां से चला गया।