1 लाख हेक्टेयर की फसल को मिलेगा लाभ
नहरों के टेल तक पानी पहुंचाने के विशेष निर्देश
पानी की एक एक बूंद का सदुपयोग करें किसान-कृषि मंत्री कमल पटेल
हरदा। जिले में ग्रीष्म कालीन मूंग की फसल पर पानी की कमी महसूस की जा रही थी और लगातार किसानों से मिल रही शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने तवा परियोजना के अधीक्षण यंत्री सुनील कुमार सक्सेना को निर्देशित किया है और पानी के स्तर को बढ़ाये जाने के कड़े आदेश दिए। कृषि मंत्री पटेल ने निर्देश दिए है कि नहरों के टेल तक पानी पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। खिरकिया, झांझरी तक पानी पहुंचे ताकि मूंग की फसल को नुकसान न हो।
ज्ञातव्य हो कि कृषि मंत्री कमल पटेल ने उच्च स्तर पर प्रयास कर के तवा डेम का पानी मूंग की फसल के लिए नहरों में छुड़वाया था और खुद जा कर तवा डेम के गेट खोले थे। 5 मई 2021 को सुबह 8:00 बजे तवा डैम का लेवल 1115 . 60 फिट था तथा इस लेवल पर तवा डैम में 164 . 79 एम सी एम पानी उपलब्ध है। हरदा औऱ होशंगाबाद जिले को पर्याप्त पानी मूंग की फसल के लिए मिले ऐसे निर्देश मंत्री कमल पटेल ने दिए है।