मकड़ाई समाचार हरदा। अनुविभागीय अधिकारी एवं सक्षम प्राधिकारी (भू-अर्जन) हरदा द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-47 में अधिग्रहित होने वाली भूमियों का मुआवजा राशि वितरण का कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है। मुआवजा वितरण के क्रम में ग्राम कुसिया के पारित अवार्ड 20 मार्च 2020 के आधार पर पात्र हितग्राहियों में से 9 हितग्राहियों लक्ष्मीनारायण आत्मज सीताराम चन्द्रवंशी, दीपक कुमार आत्मज लक्ष्मीनारायण, संकल्प आत्मज सुधीर कुमार, श्रीमति ममताबाई बेवा चन्द्रशेखर, जितेश आत्मज चन्द्रशेखर, ओमप्रकाश आत्मज रामदेव ब्राम्हण, विजय कुमार आत्मज गुलाबचंद, श्रीमति गीताबाई पत्नि मनोज, बलवीरसिंह पिता माखनसिंह जो कि निर्विवादित है, को कोटक महिन्द्रा बैंक, शाखा हरदा के चेक क्रमांक 000101 दिनांक 11/01/2021 से राशि रूपये 1 करोड़ 82 लाख 37 हजार 830 का भुगतान आर.टी.जी.एस. के माध्यम से किया जा रहा है।
ब्रेकिंग