हरदा : आगामी लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए ईवीएम और वीवीपेट मशीन की एफएलसी का कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि एफएलसी का कार्य सोमवार 29 जनवरी को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ईवीएम वेयरहाउस में प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।
लोकसभा निर्वाचन के लिए डेटाबेस अपडेट करने के निर्देश –
आगामी लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अधिकारी कर्मचारियोँ के साथ साथ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में कार्यरत सभी अधिकारी कर्मचारियोँ का डेटाबेस अपडेट किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने केंद्र व राज्य सरकार के सभी कार्यालयों के जिला प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों का डेटाबेस आगामी तीन दिवस की समय सीमा में सीईएमएस पोर्टल पर ऑनलाइन अपडेट करें।