मकड़ाई समाचार हरदा। परिवहन विभाग ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बस स्टेण्ड हरदा स्थित रैन बसेरा में बस ड्राइवर व कंडक्टर्स का नैत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया। क्षैत्रिय परिवहन अधिकारी मनोज तेनगुरिया ने बताया कि नैत्र परीक्षण शिविर में 122 चालकों एवं परिचालकों का नैत्र परीक्षण किया गया। परीक्षण उपरान्त आवश्यकता अनुसार चश्मा एवं आई ड्रॉप वितरित किये गये। इस अवसर पर ड्राइवर कंडक्टर्स द्वारा पालन किये जाने वाले निर्देश संबंधी पम्पलेट भी वितरित किये गये। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्रसिंह वर्द्धमान भी मौजूद थे। उन्होने बताया कि चालक एवं परिचालकों के लिये पुनः 9 मई सोमवार को प्रातः 9 बजे से बस स्टेण्ड स्थित रैन बसेरा में नैत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया जावेगा।
ब्रेकिंग