विधानसभा निर्वाचन के लिये नियुक्त सेक्टर अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण कलेक्टर श्री गर्ग ने ट्रेनिंग का लिया जायजा
हरदा / विधानसभा निर्वाचन के लिये अधिकारी कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी क्रम में सेक्टर अधिकारियों का माकपोल एवं ईव्हीएम का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण बुधवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित किया गया। ट्रेनिंग के दौरान कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि वे प्रशिक्षण में सिखाई गई जानकारी अच्छी तरह समझ लें ताकि मतदान के दिन आवश्यकता पड़ने पर पीठासीन अधिकारी को मार्गदर्शन कर सकें। उन्होने कहा कि पीठासीन अधिकारी को जिस प्रारूप में जानकारी भरना है, उन प्रारूपों को भी अच्छी तरह समझ लें कि जानकारी किस तरह भरी जाना है। कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी से कहा कि मॉकपोल करना अच्छी तरह सीख लें। उन्होने प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर अधिकारियों से मॉकपोल करवाकर भी देखा। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहित सिसोनिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा व संयुक्त कलेक्टर श्री के.सी. परते भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री गर्ग ने ट्रेनिंग में अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सेक्टर अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों दौरा एक बार फिर कर लें और मतदान केंद्रों के भवनों व पहुंच मार्गों में कोई भी समस्या हो तो संबंधित अधिकारियों को बताकर तत्काल समस्या का निराकरण करा लें ताकि मतदान के दिन कोई परेशानी न हो। इस दौरान उन्होंने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि वे सेक्टर अधिकारियों की हेण्डबुक अच्छी तरह पढ़ लें और आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए विधानसभा निर्वाचन सम्पन्न कराएं। उन्होने इस दौरान सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदान से पूर्व उन मतदान केन्द्रों पर तैनात अधिकारी कर्मचारियों से परिचय कर लें तथा उनके मोबाइल नम्बर भी सेव कर लें। उन्होने प्रशिक्षण में उपस्थित सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदान के दिन अपने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर मॉकपोल समय पर कराएं तथा मतदान के दौरान अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का सतत भ्रमण करते रहें। यदि किसी मतदान केन्द्र पर कोई समस्या आती है तो तुरन्त मौके पर पहुँचे और समस्या का निराकरण कराएं। उन्होने कहा कि सेक्टर अधिकारी के रूप में जो रिपोर्ट या जानकारी भेजी जाना है, वह निर्धारित समय पर भेज दें।