ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

वैष्णव बैरागी समाज का प्रदेश स्तरीय आयोजन हरदा में 8 अप्रेल को

मकड़ाई समाचार हरदा भोपाल। राष्ट्र निर्माण–जनकल्याण की भावना तथा सामाजिक एकता की दिशा में वैष्णव बैरागी समाज हरदा का प्रदेश स्तरीय वैष्णव संकल्प समारोह का आयोजन किया जा रहा है । इस आयोजन के सूत्रधार प्रदेश अध्यक्ष  महेशजी बैरागी ने बताया कि यह आयोजन 8 अप्रैल 2022 को समारोह परिसर, हरदा में किया जाना है । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अतिथि के रूप में शामिल होंगे – मान. श्री कमलजी पटेल  कृषि मंत्री  भरतदासजी बैरागी (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त म.प्र.शासन),  आशीषजी शर्मा (विधायक खातेगांव विधानसभा),  संजयजी शाह (विधायक टिमरनी विधानसभा) प्रसिद्ध राष्ट्रीय हास्य कवि  जानीजी बैरागी, युवा भाजपा नेता  संदीपजी पटेल, श्री सुरेन्द्रजी शर्मा, इंदौर के भाजपा नेता  चिंटू जी वर्मा, श्री धीरज जी आँजना (उज्जैन),  मंगलदासजी वैष्णव के साथ ही महामंडलेश्वर 1008 श्री रामेश्वरदासजी महाराज, राष्ट्रीय संत श्री नमनजी महाराज शामिल होंगे ।
इसके साथ ही समाज गौरव आचार्य श्री गोपालजी बैरागी (इंदौर), मोतीदासजी बैरागी,  जयेन्द्रजी बैरागी,  एल.डी.वैष्णवजी,  महेन्द्रजी वैष्णव,  शरदजी शास्त्री के साथ ही हरदा जिले के साथ ही कई अन्य जिलों के समाजबंधु बड़ी संख्या में सम्मिलित होंगे ।
प्रदेश कार्यालय मंत्री  सुनीलजी वैष्णव (हरदा) ने बताया कि हरदा जिले में यह प्रथम सामाजिक आयोजन को आयोजित किया गया है और इस आयोजन का मूल लक्ष्य है कि समाज में जनजागरूकता आए, सब मिलकर रहे सब एक–दूसरे के सुख और दुख में सहभागी बनें । राष्ट्र निर्माण में युवा भी बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाएं साथ ही समाज से पुराने आडम्बरों को खत्म कर एक समृद्धशील समाज का निर्माण करना ही इस आयोजन का उद्देश्य है ।