ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। सुरक्षा घेरे मे दलित युवक की घोड़े पर बारात ! सुरक्षा के लिए तैनात थे 200 पुलिसकर्मी हरदा जिले की शासकीय अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं: कलेक्टर श्री सिंह हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूं उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठान को एक बर्ष पूर्ण होने पर रहटा खुर्द के ग्रामीणों ने निक... इटारसी: विहिप द्वारा राम नाम संकीर्तन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ । हरदा से नेमावर श्रद्धालुओं के लिए बनाया जाए पैदल मार्ग  जमना जैसानी फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को सौं... इंदौर: पत्नी और सालियो की प्रताडना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या! सुसाईड नोट मे लगाए ससुराल पर कई ... नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने हरदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए गंभीर ... टिमरनी: युवा समाजसेवी पार्षद पुनीत जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मांवलम्बियों का जत्था महाकुंभ के लिए...

शास्त्र एक तरह के पकवान होते हैं हमें इसे खाकर आंनद लेना चाहिए – विभव सागर महाराज 

सुनील पटल्या बेड़िया। दिगंबर जैन समाज मैं समाधि मरण के रचयिता आचार्य विभव सागर महाराज ने अपने मंगलमय अमृतवाणी से सभी को लाभान्वित किया। उन्होंने अपने प्रवचन में कहा सबसे पहले शास्त्र को पढ़ना चाहिए वह भी जिनेंद्र देव द्वारा कहा गया। जब हम सम्यक ज्ञान का शास्त्र पढ़ते हैं तो वाचना जगाती है और वाचना आत्मा में सम्यक ज्ञान का प्रवेश कराती है। शास्त्र एक तरह के पकवान होते हैं अर्थात (ज्ञान) हमें इसे खाना चाहिए ओर इस का आनंद लेना चाहिए। अर्थात (उपदेश) देना चाहिए शास्त्र अमृत रस होता है उसे पीना और पिलाना चाहिए। बेड़िया जैन समाज अध्यक्ष महेंद्र जैन व सचिव सावन जैन बताया की पंचम काल में भी साधुओं का समागम प्राप्त हो रहा है बहुत ही पुण्य की बात है। इसमें पदाधिकारी राकेश जैन, लोकेंद्र शाह, धर्मेंद्र घाटे, दीपक जटाले साथ ही समाज के देवेंद्र जैन, कमलेश जैन, राजेंद्र पाठक, शैलेंद्र घाटे, मगनलाल जैन, सरिता घाटे, शालिनी जटाले, अलका घाटे सहित महिलाएं भी उपस्थित थी।