श्रमिकों के लिये निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आज आयोजित होगा
मकड़ाई समाचार हरदा। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा पी.सी. गुप्ता के निर्देशन में 1 से 7 मई तक श्रमिक विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 1 मई को श्रमिकों के लिये विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास छीपानेर रोड़ हरदा में किया जावेगा।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा प्रदीप राठौर ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में श्रमिकों एवं उनके परिजनों का जिला चिकित्सालय हरदा के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क जांच परीक्षण व उपचार किया जावेगा तथा दवाईयां भी उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होने अपील की है कि अधिक संख्या में उपस्थित होकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठायें।