के के यदुवंशी मकड़ाई समाचार
सिवनीमालवा। शहर से 20 किलोमीटर दूर आदिवासी क्षेत्र ग्राम गंगिया में एक महिला पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पहुंची वहीं प्रशासन द्वारा ग्राम को सील कर दिया गया। बुधवार को जैसे ही प्रशासन को जानकारी लगी गांव में पहुंचकर जो भी संपर्क में रहे उनकी जानकारी कर रहे हैं । और महिला जहां-जहां भी संपर्क में थी वहां की जानकारी ली जा रही है महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव होते ही भोपाल रिफर कर दिया गया । शहर से 20 किलोमीटर दूरी पर आदिवासी अंचल के गांगिया टोले के ढकनी पुरा में पहुंचा स्वास्थ्य अमला बीएमओ डॉ कांति भास्कर डॉ जी आर करोड़े सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आदिवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सोशल डिस्टेंस से रहने की बात कही इस अवसर पर प्रिया पांडे सहित अमला पहुंचा जानकारी के अनुसार इसी टोले की यह महिला लगभग 16 दिन पहले माह पहले हरदा इलाज कराने गई थी। जिसका टिमरनी और हरदा में सरकारी अस्पताल में कुछ समय इलाज भी हुआ था।