के के यदुवंशी पत्रकार,
सिवनी मालवा। अशासकीय शाला संचालकों को डीपीआई पोर्टल पर फीस विनिमय एवं नवीन शैक्षणिक सत्र हेतु आरटीई प्रपोजल तैयार करना एवं उसके लिए विद्यालय स्तर पर आवश्यक प्रबंधन से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया गया मोनू ऑपरेटर के द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया । इस अवसर पर बीईओ एस एस रघुवंशी, संगीता यादव
बीआरसीसी,सन्तोष कुमार शर्मा बीएसी,मन मोहन रघुवंशी,विजय सिंह राजपूत,आशाराम धनवारे,चंद्रशेखर यदुवंशी श्याम रघुवंशी, नितिन दुबे,इदरीस शेख,राजेश रघुवंशी,विनय शर्मा,प्रीतम धोकल,हजारी लाल बाथव,रोहित रघुवंशी सीएसी, एवं अशासकीय शाला संचालक एवं संस्था प्रमुख चाइल्ड केयर स्कूल के संचालक नर्मदा वेली,आचार्य चाणक्य,जीवा ज्योति,स्वामी दयानंद सरस्वती,सरस्वती शिशु मंदिर,ज्ञान रत्न अकादमी,टेगौर स्कूल,स्काई लाइन,विहान झकलाय,तक्षशिला भिलाड़िया,कलां,गीतांजलि, स्कोप पब्लिक,आदि संस्था प्रमुख संचालक उपस्थित थे। जिन्हें प्रशिक्षण दिया गया।