हंडिया।मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद वि ख हरदा नवाकुर संस्था खेड़ी नीमा में बीजारोपण हेतु संभाग समन्वयक कौशलेष तीवारी के निर्देशानुसार जिला समन्वयक एवं विकास खंड समन्वयक के मार्गदर्शन मे शीड बाल तैयार की गई। जिसमें सेक्टर प्रभारी राधेश्याम विश्वकर्मा, द्वारका प्रसाद केवट ,धर्मेंद्र केवट नर्मदा प्रसाद गहलोत एवं ग्रामीण आयुष इवने दीपक उइके ने सहभागिता की।
इस दौरान विकास खंड समन्वयक राकेश वर्मा ने बताया कि मां नर्मदा के किनारे राईपेरियन जोन नर्मदा के तटीय क्षेत्र मे जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समिति बी एस डब्ल्यू एवं एम एस डब्ल्यू छात्र छात्राओ और पंचायत सचिव संरपंचो एव जन सहयोग से 5000 शीड बाल नर्मदा तट क्षेत्र मे रोपण किया जायेगा।