ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

हंडिया : धार्मिक नगरी में अक्षत कलश और पत्रक देकर अयोध्या जी आने का निमंत्रण दिया,,

हंडिया। श्री अयोध्या जी से पूजित अक्षत कलश लेकर राम भक्तों की टोली देश के हर एक कोने में पहुंच रही है,इसी क्रम में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह सौरभ अग्निहोत्री के नेतृत्व में प्रभु श्री रामलाल के भक्तों की टोली धार्मिक नगरी में हंडिया पहुंची,जहां स्वयं सेवको की इस टोली में सम्मिलित रामभक्तों ने ग्रामीणों को पूजित अक्षत कलश तथा चित्र सौंपे एवं आगामी 22 जनवरी को प्रभु श्री रामलाल के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अयोध्या जी पधारने का निमंत्रण दिया,

- Install Android App -

इस संबंध में खंड कार्यवाह श्री अग्निहोत्री ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के निमित्त सभी राम भक्तों के घरों में दीपोत्सव,भजन,प्रशाद वितरण एवं दीप प्रज्वलन कार्यक्रम हेतु आग्रह किया गया है,इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त राम भक्त सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।