हरदा। मृतक किसान ने मौत को गले लगाने से पहले बनाया था रोते रोते वीडियो, सुसाइड नोट में लिखे साहूकारों के नाम, तीन साहूकार कर रहे थे ज्यादा परेशान
मकड़ाई एक्सप्रेस हरदा। सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम डगावाशंकर के किसान राजेश करोड़े ने बीते दिनो साहूकारों के कर्ज से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया। किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी परिजनो ने बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन बचा नही सके।
मृत्यु से पूर्व किसान ने एक सुसाइड नोट और एक वीडियो बनाया था। जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। मृतक किसान ने अपने सुसाइड नोट में 14 साहूकारों से कर्ज लेना बताया वही तीन साहूकार से बहुत ज्यादा परेशान होना बताया। वही इस पूरे मामले में सिराली पुलिस जांच में जुटी है। जिन साहूकारों से पैसा लिया था। उनके बयान ले रही है।

देखें वीडियो, पढ़ें सुसाइड नोट …

