ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 9 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: 11 से 26 दिसंबर तक ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व’ मनाया जाएगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो का... आष्टा - कन्नौद मार्ग के सिया घाट पर हरदा जिले के दंपति के साथ लूटपाट! टवेरा वाहन हुआ पंचर । तभी आए अ... गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana

हरदा : अन्नदूत योजना के तहत युवाओं को मिलेगी वाहन खरीदने के लिए मदद कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में की समीक्षा |

हरदा | ‘मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना’ के तहत युवा बेरोजगारों को द्वार प्रदाय योजना के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली व अन्य शासकीय योजनाओं का खाद्यान्न व अन्य सामग्री प्रदाय के लिए 7.50 मेट्रिक टन क्षमता के ट्रक खरीदने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना के लिए शासन के पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का परीक्षण व आवश्यक कार्यवाही करने के लिए जिला पंचायत हरदा के मीटिंग हॉल में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस. बी. वर्मा ने बताया कि इस योजना हेतु जिले में 6 सेक्टर हरदा, हण्डिया, टिमरनी, रहटगांव, खिरकिया, सिराली बनाये गये है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत कुल 8 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 2 आवेदन पत्र आवेदकों के पास वाहन चलाने का हेवी लायसेंस न होने से जांच के दौरान निरस्त किये गये। शेष 6 आवेदनों पर कार्यवाही की जा रही है। श्री वर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत पात्र आवेदक को 25 लाख रुपये तक का ऋण वाहन क्रय करने हेतु सेंट्रल बैंक आफ इंडिया से 7 वर्ष के लिए दिया जावेगा। आवेदकों को 1.25 लाख रुपये की राशि जमा कराना होगी। शासन का अनुदान 1.25 लाख रुपये का है। उन्होंने बताया कि राशन सामग्री परिवहन व हैंडलिंग हेतु सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाइज कार्पाेरेशन व आवेदकों के मध्य अनुबंध किया जावेगा।