हरदा : एलान एरिया से बाहर के किसान मूंग की बोवनी न करें कार्यपालन यंत्री सुश्री वाजपेयी ने किसानों से की अपील |
हरदा : कार्यपालन यंत्री सुश्री सोनम वाजपेयी ने बताया कि अधिकतर उपनहरों के एलान क्षेत्र के टेल एरिया में मूंग सिंचाई चल रही है। टेल एरिया मे सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध होने के कारण कभी कभी पानी त्रुटिवश एलान एरिया से आगे निकल जाता है। सुश्री वाजपेयी ने एलान एरिया के बाहर के किसानों से अनुरोध किया है कि आप नहर के पानी के कारण मूंग की बोवनी न करें नहीं तो आपको दूसरे एवं तीसरे पानी न मिल पाने के कारण आर्थिक हानि होने की संभावना है। उन्होनेएलान एरिया के टेल क्षेत्र के सभी किसानों से अनुरोध किया है कि अगर पानी एलान एरिया से आगे जा रहा है तो विभाग को सूचित करें ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सके। साथ ही सभी टेल एरिया के किसान कमांड एरिया से बाहर के किसानों को प्रेरित करें कि वे नहर के पानी के भरोसे मूंग बोवनी न करें।