हरदा। सोमवार को कहार समाज की धर्मशाला में समाज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
जिसमें कहार समाज समिति के अध्यक्ष पद के लिए दो नाम निश्चित हुए,जिनमें से चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से दिनेश चंदेवा अध्यक्ष एवम् गुड्डू शारदे उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए,वहीं सचिव पद के लिए दीपक हरने को सर्व सम्मति से चुना गया, इसमें सभी सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए जिनमें मुख्य रूप से ब्रजेश राजगूरे,सुनील केवट,सचिन शारदे,जगदीश शकल्ले,गुड्डू डॉक्टर,सूरज शारदे,बसंत घाघरे,मनीष भाई,सुभाष भैया पटवारी,मोनू मात्रे,नितिन रूपल सहित अन्य सामाजिक बंधू उपस्थित थे।