हरदा : खेत में पानी देने पर लाठी व सरियों से पीटने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर माली समाज ने मुख्यमंत्री के नाम सयुंक्त कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
मकड़ाई समाचार हरदा। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम भुन्नास में मूंग की फसल में पानी देने की बात को लेकर किसान से मारपीट कर दी। किसान के साथ उसके पड़ोसी किसान और उसके बेटों ने मारपीट की है। पीड़ित किसान के समर्थन में माली समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम सयुंक्त कलेक्टर डीके सिंह को ज्ञापन सौंपा। इसमें न्याय की गुहार लगाई है।
सर्व शिक्षा अभियान में एपीसी के पद पर पदस्थ शिवनारायण भाटी हाल निवासी विष्णुपुरी काॅलोनी एक मई को अपने खेत में पानी देने गए थे। उनके खेत पड़ोसी केदार जाट एवं उनके बेटे राजेश एवं दिनेश ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी। उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।
भाजपा नेता विनोद भाटी के साथ माली समाज के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। एपीसी शिवनारायण भाटी ने बताया कि उन पर फावड़े से हमला किया गया। वहीं रॉड से हमला कर मोबाइल भी छीन लिया। माली समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंपकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय विनोद भाटी, अंकित भाटी, रफ्तार गहलोत, भूपेंद्र भाटी, राजकुमार सांखला, अजय सहित अन्य सामाजिक लोग मौजूद थे।