ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 01 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित

हरदा- दुकान की शटर उपर करते ही अंदर निकले ग्राहक, तहसीलदार ने दुकाने की सील

अमजद मंसुरी
मकड़ाई समाचार हरदा।
तहसीलदार ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन करने बाले 5 दुकानदारो की दुकान को सील किया। मंगलवार को तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे शहर में निरीक्षण करने निकले इस दौरान घंटाघर क्षेत्र में दुकानदार आधी शटर खोलकर सामान बेच रहे थे। तहसीलदार को सूचना मिली कि झुनझुनबाला जनरल स्टोर में अंदर ग्राहक है और दुकानदार ने बाहर से शटर लगा रखी है। तहसीलदार मोके पर पुलिस बल के साथ पहुचे और दुकानदार से दुकान खुलवाई तो उसके अंदर से 3-4 ग्राहक निकले तो तहसीलदार ने दुकानदार को सिविल लाइन थाना भिजवाया। इसके बाद अन्य दुकानों की जांच की गई तो कपड़ा दुकानों के ताले भी खुले मिले जिस पर 3 जनरल स्टोर व 2 कपड़ा दुकाने सील कर दी गई।