हरदा : गौरव आत्मज संतोष निवासी हरदा की गत दिनों इन्दौर रोड़ पर ग्राम देवास के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से वर्ष 2019 में मृत्यु हो गई थी। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने एसडीएम हरदा तथा नायब तहसीलदार हंडिया से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर शासन के निर्देशानुसार सोलेशियम फण्ड के तहत मृतक के निकटतम वारिस उनकी माँ रेखाबाई पति संतोष निवासी हरदा को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
ब्रेकिंग