हरदा न्यूज़ : भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक 10 फरवरी को, बैठक में शामिल होंगे मंत्री विधायक व संभाग प्रभारी
मकड़ाई समाचार हरदा। जिला कार्यसमिति बैठक दिनांक 10 फरवरी गुरुवार दोपहर 12:00 बजे से सर्किट हाउस हरदा मैं आयोजित की जा रही है। इस बैठक में मुख्य रूप से संभाग के प्रभारी पंकज जोशी ,भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हेमंत खंडेलवाल, जिला प्रभारी विकास बिरानी, प्रदेश सरकार के मंत्री कमल पटेल ,टिमरनी के विधायक संजय शाह उपस्थित रहेंगे।
मंडल अध्यक्ष ,मंडल विस्तारक बैठक में मतदान केंद्र विस्तार योजना की संपूर्ण जानकारी लेकर आवे एवं 11 फरवरी को मतदान केंद्र तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर समर्पण निधि का कार्यक्रम होना है इस हेतु मतदान केंद्र तक के प्रभारी की लिस्ट बनाकर बैठक में लाना है।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा ने कहा कि बैठक में जिला पदाधिकारी गण जिला कार्यसमिति सदस्य जनप्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष महामंत्री मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी आमंत्रित है सभी से आग्रह है कि समय पर संपूर्ण जानकारी लेकर आवे।