ब्रेकिंग
गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana हर महीने मिलेंगे ₹3000: मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में जल्दी करे आवेदन December Ration Card List 2024: अब सिर्फ इन्हें मिलेगा राशन, जानिए कैसे करें लिस्ट चेक JMM Samman Yojana 2024: झारखंड की महिलाओं को हर महीने ₹2500, जानिए पूरी जानकारी

हरदा में बिना परमिशन चल रहा दिव्या आई क्लीनिक ! 

हरदा सीएमएचओ ने दी जानकारी, बिना परमिशन ओटी में हो रहे ऑपरेशन, मेडिकल स्टोर भी चल रहा !

कृषि मंत्री कमल पटेल ने काटा था फीता

हरदा । पिछले वर्ष सितंबर माह में दिव्य क्लीनिक का कृषि मंत्री कमल पटेल  ने फीता काट कर  भव्य शुभारंभ किया। इसके बाद  इस हॉस्पिटल में बड़ी संख्या में आंखों के ऑपरेशन भी किये गए। मालूम हो, सरकारी हॉस्पिटल में नेत्र विभाग में प्रभारी चिकित्सक हैं। जो हॉस्पिटल में भी ऑपरेशन करते हैं।

दिव्या क्लीनिक जो कि बीच शहर में जैसानी चौक पर स्थित है । मिली जानकारी में इसी भूखंड पर नगरपालिका परिषद द्वारा प्रधानमंत्री आवास के 3 प्रकरण (ढाई ढाई लाख) स्वीकृत किये गए हैं। भवन स्वामी द्वारा आवास ऊपर किया जाकर नीचे भूतल पर बने बड़े हॉल में क्लीनिक हेतु जगह दी गयी है।
नपा सूत्रों की मानें तो एक ही जगह पर 3 प्रकरण स्वीकृत होना हैरानी की बात है। फिर नियम विरुद्ध तरीके से व्यावसायिक इस्तेमाल होना भी जांच का विषय है।  साथ ही दिव्या क्लीनिक के संचालक व भवन मालिक के बीच एग्रीमेंट दस्तावेज इस मामले की असल कहानी उजागर करेंगे।

- Install Android App -

सीएमएचओ ने कहा नहीं है परमिशन –

दिव्या क्लीनिक की परमिशन  न होने की जानकारी स्वयं सीएमएचओ द्वारा दी गयी जो स्वयं ऐसी अनुमति जारी करने हेतु प्राधिकृत अधिकारी हैं। ये आश्चर्यजनक है।  इस क्लीनिक के शुभारंभ पर  सिविल सर्जन भी उपस्थित हुए थे।  शुभारंभ कार्यक्रम के फोटो सम्बंधित क्लीनिक के फेसबुक एकाउंट पर उपलब्ध है।
जब परमिशनकर्ता ही परमिशन न होने की बात कहें तो सवाल उठता है कि इस क्लीनिक पर कार्रवाई कौन करेगा ?
इस क्लीनिक पर बने ऑपरेशन थियेटर की अनुमति और उसके लिए बने नियमों का कितना पालन हो रहा है यह तो परमिशन की अनुपलब्धता ही बयां करती है।

स्टाफ प्रशिक्षित है या नहीं, मेडिकल स्टोर का संचालन कंपाउंडर द्वारा –

इस क्लीनिक पर मौजूद स्टाफ की  योग्यता की जानकारी विभाग ही बता सकता है। मिली जानकारी में इस क्लीनिक पर चल रहे मेडिकल का संचालन  अप्रशिक्षित कंपाउंडर द्वारा किया जा रहा है।

केदार पहुंचे हॉस्पिटल, नहीं मिले चिकित्सक –
विगत दिवस किसान कांग्रेस के केदार सिरोही  ज़िला चिकित्सालय में दृष्टि परीक्षण हेतु पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें वहां चिकित्सक उपलब्ध न हुए।  इमरजेंसी होने पर चिकित्सक के उपलब्ध होने की जानकारी उन्हें दी गयी। केदार सिरोही ने कहा कि सम्बंधित चिकित्सक को  आमजन के परीक्षण हेतु पद स्थल पर उपलब्ध होना चाहिए। मिली जानकारी में मंगलवार को डॉ भरत यादव खिरकिया टूर पर थे।