सुनील पटल्या बेड़िया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी खरगोन के मार्गदर्शन में प्रति माह यातायात जागरूकता दिवस के पालन में बेड़िया थाना स्टॉप, गणमान्य नागरिक व पत्रकारों द्वारा मोटरसाइकिल से वाहन रैली गुरुवार को निकाली गई। टीआई सौरभ बाथम ने बताया कि यातायात नियमो का पालन करने के संबंध में आम नागरिकों को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाये व मोटरसाइकिल पर तीन सवारी न बैठने को लेकर नागरिकों जागरूक किया गया। मोटरसाइकिल वाहन रैली नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए थाना परिषर पहुची। इस दौरान पत्रकार नरेंद्र गावशिन्दे, राजेंद्र नामदेव, भाजपा मण्डल अध्यक्ष जितेंद्रसिंह चौहान, जनपद सदस्य दिलीप पटेल पुलिस स्टॉप एसआई शीतल सिंघार, एएसआईअजय दुबे, मोहसिन अली, लोकेंद्र गुर्जर, राजवीर गुर्जर, कैलाश तगरिया, समीर शेख, दिनेश आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।
ब्रेकिंग