ब्रेकिंग
घोर कलयुग ! जमीन के टुकड़े के लिए भाई भाई का बना दुश्मन, रिटायर्ड आईएएस भाई पर जमीन हड़पने का लगा आर... सिवनी मालवा: बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहा ! सड़कों पर फैला पान... हरदा : होमगार्ड जवान की लाश कलेक्टर कार्यालय में मिली, रात्रि गश्त में ड्यूटी पर तैनात था जवान!  मप्र में मंगलवार को 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट सड़क पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं को गौशाला भिजवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अधिकारियों ... शिवपुर पुलिस द्वारा अवैध गांजा बिक्री करने वाले हरदा के आरोपी को पकड़ा, 4 किलो गांजा सहित बाइक जब्त बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की य... बड़ी खबर : बिहार में एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा जलाया आदिवासी परिवार मे डायन होने का आरोप लगाया था... अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

अंधविश्वास : बेटी को झाड़-फूंक कराने ढोंगी बाबा के पास ले गई मां, बच्ची को बेहोश कर तांत्रिक ने भूत-प्रेत का बताया साया, फिर महिला से किया रेप

आज भी अंधविश्वास की चपेट में आकर कई महिलाएं झाड़-फूंक की नाम पर तांत्रिकों का शिकार बन रही हैं। राजधानी में बीमार बेटी के इलाज के लिए भटक रही महिला एक ढोंगी बाबा के जाल में फंस गई. झाड़-फूंक कराने पहुंची महिला का बाबा ने भूत-प्रेत का साया दिखाकर यौन शोषण किया। बाबा के प्रताड़ना से परेशान महिला घर छोड दूसरी जगह किराए पर रहने लगी, लेकिन उसका पीछा नहीं छोड़ा।

- Install Android App -

पीड़िता ने राजधानी लखनऊ के चिनहट थाने में तहरीर देकर दो के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी। चिनहट प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह के मुताबिक, पीड़िता चिनहट इलाके में परिवार के साथ रहती है। लॉकडाउन के दौरान उसकी बेटी की तबीयत खराब हो गई। लोहिया व निजी अस्पताल में दिखाने के बाद भी बेटी की तबीयत में सुधार नहीं हुआ। यह बात उसके परिचित अमित यादव को पता चली तो उसने पीड़िता को एक बाबा के बारे में बताया। कहा कि उनको दिखा लो तबीयत जल्द सही हो जाएगी। विश्वास करते हुए पीड़िता अमित संग वहां पहुंची तो अब्बास हुसैन नाम का बाबा मिला। उसने पीड़िता की बच्ची को देखा और एक नशीला पदार्थ पीने के लिए दिया। उसको पीते ही बच्ची बेहोश हो गई।

इसके बाद बाबा उसे इंदिरा डैम पर ले गया और बच्ची पर भूतप्रेत का साया का डर दिखाते हुए झाड़-फूंक के बहाने महिला से दुष्कर्म किया। इसके बाद पीड़िता वहां से चली आई, लेकिन यह सिलसिला यहीं नहीं थमा। इसके बाद बाबा अक्सर डैम पर ले जाकर मछलियों को खाना खिलाने के बाद महिला का शोषण करने लगा। ढ़ोगी बाबा महिला के घर आने लगा तो परेशान होकर पीड़िता ने घर छोड़ दिया और दूसरी जगह रहने लगी। इसके बावजूद भी पीछा न छोड़ने पर पीड़िता ने चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता ने बताया कि चिनहट इलाके में निजी मकान में परिवार के साथ रहती थी, लेकिन बाबा के प्रताड़ना से परेशान हो चुकी थी। मना करने पर भी बार-बार घर आता था। इसके चलते उसने दूसरे इलाके में किराए पर मकान ले लिया। इसके बावजूद कॉल करके परेशान कर रहा था।