मकड़ाई समाचार अंधारबड । वन मण्डल के ग्राम अंधारवड में आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती मनाई गई , अंधारवड में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के फोटो पर वन मण्डल उपा अध्यक्ष काजू गमांर द्वारा पुष्प माला पहनाकर दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हे नमन किया गया । कांजू गमार द्वारा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन के बारे में ग्रामीण जनो को बताया गया । कार्यक्रम में प्रेम गमार, सुनील ढाक, कुंवर सिंह, दिलीप बारिया, सुरपा, सुरेश ,राहुल, आदी कई भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।
ब्रेकिंग