ब्रेकिंग
पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाएगा: विजय जेवल्या! कैंडल मार्च निकालकर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी ... हरदा: किसान भाई गेहूँ उपार्जन के लिये 30 अप्रैल से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: आंगनवाड़ियों का निरीक्षण करें, पोषण आहार नियमित रूप से वितरित कराएं! कलेक्टर श्री जैन ने महिला ... Pahalgam Terror Attack: पीएम मोदी की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी स्ट्राइक, पाकिस्तान अब होगा मोहताज पानी ... खिरकिया: मंदिर को भी नहीं छोड़ा कलयुग के लालची सौदागरों ने ! बुजुर्ग महिला द्वारा किया दान मंदिर स्थ... हंडिया: ग्राम पंचायत हंडिया में गंदगी से परेशान ग्रामीण,भ्रष्टाचार की भेट चढ़े नाडेप!। Aaj ka rashifal: आज दिनांक 24 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हंडिया: पहलगाम में आतंकियों द्वारा हिंदू भाइयों की निर्मम हत्या का हंडिया में विरोध, सर्व समाज ने फ... प्रेमिका ने लिव-इन पार्टनर का घोटा गला! फेसबुक पर हुई दोस्ती प्यार फिर प्रेमी की हत्या  हरदा: भाजपा पार्षदों की क्रॉस वोटिंग से कांग्रेस को चौंकाने वाली जीत — बहुमत में होते हुए भी भाजपा क...

अंधे कत्ल का पर्दाफाश , दो आरोपी पुलिस थाना देपालपुर द्वारा गिरफ्तार

मामूली आपसी विवाद बना उक्त हत्याकांड का कारण

मकड़ाई समाचार इन्दौर। पुलिस थाना देपालपुर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 07.10.20 को ग्राम मुंडला खिमलावदा रोड पर पुलिया के नीचे पानी मे अज्ञात व्यक्ति का रक्त रंजिश शव पडा मिला था। उक्त मृतक की पहचान शाहिद अली पिता मो अली उम्र 30 साल निवासी ग्राम मुंडला के रूप मे हुई जिस पर थाना देपालपुर पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र 272/20 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया।

- Install Android App -

उक्त अंधेकत्ल की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा अंधेकत्ल का पर्दाफाश कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद्र जैन द्वारा उक्त मामले मे परिस्थितिजन्य साक्ष्य एकत्रित करने तथा अंधेकत्ल के आरोपियों का पता लगाए जाने हेतु यथोचित निर्देश थाना प्रभारी देपालपुर को दिये गये तथा टीम बनाकर मामले की शीघ्र पतारसी किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस टीम द्वारा किसी व्यक्ति से आपसी/पारिवारिक रंजिश आदि के संबंध मे गोपनीय तौर पर जानकारी प्राप्त की गई तो ज्ञात हुआ कि मृतक शाहिद अक्सर ग्राम बनेडिया तक वाॅकिंग करने जाता था, तक एक बार बनेडिया केे कृणाल उर्फ विपुल ने उसे चिडाते हुए कहा था कि तू कोरोना काल मे घुमता है तुने कोरोना टेस्ट कराया की नही व उसे चिडाने लगे जिस पर शाहिद ने कुणाल उर्फ विपुल को गाली गुप्ता की थी। दिनांक 06.10.20 को जब कुणाल और अपनी मोटर सायकल से मुंडला तरफ जा रहे थे तो मुडंला-खिमलावदा रोड की पुलिया के पास शाहिद दिखाई दिया तो कुणाल और राहुल शाहिद अली के साथ गाली गुप्ता कर विवाद करने लगे। इसी मनमुटाव व पूर्व विवाद को लेकर कुणाल व राहुल ने शाहिद के साथ डंडे से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। उक्त जानकारी के आधार पर राहुल व कुणाल से बारीकी से पूछताछ की गई जिनके द्वारा शाहिद अली की हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी 1. राहुल उर्फ जालम पिता पुरूषोत्तम जाति खाति निवासी बनेडिया एवं 2. कुणाल उर्फ विपुल पिता महेद्र पटेल निवासी बनेडिया को गिरफ्तार किया गया।

उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अति पुलिस अधीक्षक महूं अमित तोलानी, एसडीओपी देपालपुर आशुतोष मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देपालपुर सुश्री मीणा कर्णावत, उनि अक्षय खडिया, उनि दीपक राठौर, आर 857 राजपाल गुर्जर, आर 437 राजेश चैहान, आर 2326 देवेंद्र गुर्जर, आर 3841 सुनील यादव, आर 3421 विरेंद्र पंवार, आर 887 रवि तिवारी की महत्वपुर्ण भूमिका रही। जिन्हें पुलिस अधीक्षक पश्चिम महोदय द्वारा पुरूस्कृत किया जा रहा है।