के के यदुवंशी
सिवनी मालवा। बिसोनी कला के किसानों को मूंग की फ़सल मे पानी नही मिलने से उनकी फ़सल सूख गयी है। ग्राम बिसोनिकला के पूर्व सरपंच नर्मदाप्रसाद राठौर न अपनी 30 एकड़ भूमि मे नहर का पानी ना मिलने से सूख रही मूंग की फ़सल मे ट्रेक्टर चला कर फ़सल को नष्ट कर दिया। किसान द्वारा यह किये जाने से अन्य किसान हैरत मे आ गये। पूर्व सरपंच किसान नर्मदाप्रसाद राठोर ने बताया कि क्षेत्र के किसन पिछले 25 दिनों से नहर विभाग से नहरो मे पानी छोड़े जाने का निवेदन करते आ रहे थे।
इसके बाद भी नहर विभाग द्वारा नहरों मे पानी नही दिये जाने से खेतो मे लगी मूंग की फ़सल को पानी नही मिल सका और फ़सल सूख गयी है। अब मूंग फ़सल की कटाई का समय भी आ गया है। आगे की फ़सल के लिए खेत की भूमि को तैयार भी करना है। इसलिए खेत मे लगी सुुखी मूंग की फ़सल को नष्ट करना पड़ा है। बिसोनिकला क्षेत्र के किसान नहरों मे पानी छोड़े जाने का निवेदन आंदोलन तक कर चुके है। इसके बाद भी नहर विभाग ने नहरों मे पानी नही दिया। जिसके कारण खेतो मे लगी मूंग की फ़सल खेतो मे ही सूख गयी। जिसके कारण किसानों को लाखो रुपयों का ओर उनके समय का नुकसान हुआ है।