मकड़ाई समाचार सीहोर। किराना व सब्जी लेकर अपने गांव थूना लौट रहे बाइक सवार पति-पत्नी को सामने से आ रही तेज रफ्तार वैन ने टक्कर मार दी। मां पीतांबरा हॉस्पिटल एंड नर्सिंग इंस्टीट्यूट की यह वैन संस्थान की की छात्राओं को लेकर आ रही थी। इस हादसे में बाइक सवार दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद वैन भी आगे जाकर पलट गई, जिससे इसमें सवार छह में से तीन छात्राएं घायल हो गई। लोगों का कहना है कार चालक व उसमें सवार छात्राएं मस्ती करते हुए तेज गति से चल रहे थे, जिससे यह हादसा हुआ।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 11 बजे सीहोर-भोपाल मार्ग पर ग्राम थूनां पचामा के नजदीक राजपूत ढाबे के पास मां पीतांबरा कालेज की वैन छात्राओं को लेकर भोपाल तरफ से सीहोर आ रही थी, तभी वह अनियंत्रित होकर रांग साइड पर जाकर सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। टक्कर से बाइक सवार मुकेश मालवीय 35 वर्ष व उनकी पत्नी रीना मालवीय 30 वर्ष दूर जा गिरे और बुरी तरह घायल हो गए। समय पर चिकित्सकीय मदद न मिलने से उनकी मौत हो गई। घायल दंपती करीब एक घंटा तक घटनास्थल पर तड़पते रहे। काफी खून बहने से किसी ने उन्हें अस्पताल ले जाने की हिम्मत नहीं दिखाई। हालांकि घटना के तत्काल बाद 108 एंबूलेंस को फान लगा दिया, लेकिन 11 बजे हुई घटना के एक घंटे बाद एंबूलेंस पहुंची, जब तक तड़पते हुए पति-पत्नी देनो ने दम तोड़ दिया। लोगों का कहना है कि समय पर यदि एंबूलेंस पहुंच जाती तो हो सकता है जान बच जाती।