ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

अनियंत्रित वैन ने बाइक को मारी टक्कर, पति-पत्नि की मौके पर मौत

मकड़ाई समाचार सीहोर। किराना व सब्जी लेकर अपने गांव थूना लौट रहे बाइक सवार पति-पत्नी को सामने से आ रही तेज रफ्तार वैन ने टक्‍कर मार दी। मां पीतांबरा हॉस्‍पिटल एंड नर्सिंग इंस्‍टीट्यूट की यह वैन संस्‍थान की की छात्राओं को लेकर आ रही थी। इस हादसे में बाइक सवार दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। टक्‍कर मारने के बाद वैन भी आगे जाकर पलट गई, जिससे इसमें सवार छह में से तीन छात्राएं घायल हो गई। लोगों का कहना है कार चालक व उसमें सवार छात्राएं मस्ती करते हुए तेज गति से चल रहे थे, जिससे यह हादसा हुआ।

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 11 बजे सीहोर-भोपाल मार्ग पर ग्राम थूनां पचामा के नजदीक राजपूत ढाबे के पास मां पीतांबरा कालेज की वैन छात्राओं को लेकर भोपाल तरफ से सीहोर आ रही थी, तभी वह अनियंत्रित होकर रांग साइड पर जाकर सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। टक्‍कर से बाइक सवार मुकेश मालवीय 35 वर्ष व उनकी पत्नी रीना मालवीय 30 वर्ष दूर जा गिरे और बुरी तरह घायल हो गए। समय पर चिकित्‍सकीय मदद न मिलने से उनकी मौत हो गई। घायल दंपती करीब एक घंटा तक घटनास्‍थल पर तड़पते रहे। काफी खून बहने से किसी ने उन्हें अस्पताल ले जाने की हिम्मत नहीं दिखाई। हालांकि घटना के तत्काल बाद 108 एंबूलेंस को फान लगा दिया, लेकिन 11 बजे हुई घटना के एक घंटे बाद एंबूलेंस पहुंची, जब तक तड़पते हुए पति-पत्नी देनो ने दम तोड़ दिया। लोगों का कहना है कि समय पर यदि एंबूलेंस पहुंच जाती तो हो सकता है जान बच जाती।

- Install Android App -

दो छोटे बच्चे घर पर करते रहे इंतजार
मृतक दंपती मूलत: हैदरगंज के रहने वाले थे, जो पिछले दस साल से ग्राम थूना में रह रहे थे। पति-पत्नी मजदूरी का काम करते थे, उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।