अनोखा विरोध- पंचायत सचिव लापता, ग्राम पंचायत के लोगों ने भैंस के सामने रखी समस्या, प्रशासन मुर्दाबाद के लगाए नारे !
अखिलेश मालवीय मकड़ाई समाचार रहटगांव। शनिवार को हरदा जिले के टिमरनी विकास खंड के ग्राम झाड़बिड़ा में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं भैंस के सामने रखी। ग्रामीणों का कहना है कि विगत 1 माह से सचिव ग्राम पंचायत में नहीं आ रहा है। और नहीं अभी तक नवागत पंचायत सरपंच को प्रभार दिया गया। जिसके कारण ग्रामीण पंचायत से जुड़ी समस्या किसे बताएं कहाँ जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि कमिश्नर साहब, जिला कलेक्टर, जिला सीईओ सभी इस बात से अवगत है कि सचिव धीरज बाँके पंचायत नहीं आता। फिर भी कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों का हर बार मजाक बना रहा सचिव। हर बार वरिष्ठ अधिकारी जाँच के नाम पर खानापूर्ति कर देते है। पर लापरवाह सचिव पर कार्यवाही नहीं करते। ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव धीरज बाँके को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है इसलिए उस पर कार्यवाही नही होती है। वहीं सचिव की कई मामलों में अनियमितता है।
जिसकी कई शिकायतें वरिष्ठ अधिकारियों को की है। परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। पूर्व में सचिव पर 6 लाख 39 हजार 502 की रिकवरी भी है। ग्रामीणजनों का कहना है कि सचिव पर जिला कलेक्टर महोदय ठोस कार्यवाही करें। इस दौरान ग्रामीण मौजूद रहे।