मकड़ाई समाचार हरदा। थाना टिमरनी में 26 मार्च 2021 को फरियादिया मीनू पति दिलीप कुचबंदिया उम्र 35 साल निवासी वार्ड क्रमांक 01 लाईन पार टिमरनी थाना टिमरनी जिला हरदा ने आकर रिपोर्ट किया कि 26 मार्च 2021 को उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बालिका निवासी वार्ड क्रमांक 01 लाईन पार टिमरनी घर से बिना बताये कही चली गई है। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना टिमरनी में गुम इंसान क्रमांक 28/2020 अपराध क्रमांक 223/2021 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपहृता के परिजनों को संदेह है कि संदेही आरोपी विशाल कुचबंदिया निवासी इतवारा बाजार भोपाल उनकी बालिका को बहला फुसलाकर कहीं ले गया है। दौराने विवेचना के अपहृता एवं संदेही आरोपी की तलाश के हर संभव प्रयास किये गये किन्तु कोई पता नहीं चल पाया है।
पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने पुलिस रेग्यूलेशन पैरा क्रमांक 80-ए में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये अपहृत बालिका की तलाश एंव संदेही आरोपी विशाल कुचबंदिया की गिरफ्तारी हेतु 3000/- तीन हजार रुपये की उद्घोषणा की है कि जो कोई व्यक्ति अपहृत बालिका की तलाश एंव संदेही आरोपी को गिरफ्तार करेगा / करवाएगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर अपहृत बालिका की दस्तयाबी एवं संदेही आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सकें. ऐसे सूचनाकर्ता को 3000/- तीन हजार रूपये ईनाम की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। यदि सूचनाकर्ता चाहेगा तो उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक, जिला हरदा का मान्य होगा।