ब्रेकिंग
हरदा विधायक डॉ. दोगने के निवास पर बनाई गई कावड़ यात्रा की रूपरेखा, हरिद्वार में बड़ा हादसा : मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत डेनवर-मियामी फ्लाइट में बोइंग 737 मैक्स के पहिये में लगी आग चीन में 24 घंटे में साल भर के बराबर बारिश, हजारों लोगों का किया रेस्क्यू बीजेपी को उसी के गढ़ में हराना अहम : राहुल गांधी हरदा:  संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय मास पारायण पाठ का होगा आगाज  नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिये 29 जुलाई तक करें आवेदन कलेक्टर श्री जैन ने मसनगांव में खाद वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया आज इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खुलेंगे :  निचले क्षेत्र करीब के ग्रामो के लिए बाँध प्रबंध... न्याय मे अभियोजन का बहुत महत्व होता है न्यायाधीश तबस्सुम खान अधिवक्ता संघ ने एडीपीओ को दी भावभीनी व...

अपहृत बालिका की तलाश एंव संदेही आरोपी की गिरफ्तारी हेतु इनामी उद्घोषणा

मकड़ाई समाचार हरदा। थाना टिमरनी में 24 मार्च 2021 को फरियादिया संसो बाई पति स्‍व. जगदीश कीर उम्र 45 साल निवासी वार्ड क्रमांक 06 टिमरनी थाना टिमरनी जिला हरदा ने आकर रिपोर्ट किया कि 23 मार्च 2021 को दोपहर 2 बजे उसकी 17 वर्षीय नाबालिक बालिका स्‍कूल जाने का बोलकर गई जो वापस नहीं आई। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना टिमरनी में गुम इंसान क्रमांक 27/2021 अपराध क्रमांक 215/2021 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपहृता के परिजनों को संदेह है कि संदेही आरोपी राहुल गौतम निवासी दिल्‍ली उनकी बालिका को बहला फुसलाकर कहीं ले गया है। दौराने विवेचना के अपहृता एवं संदेही आरोपी की तलाश के हर संभव प्रयास किये गये किन्‍तु कोई पता नहीं चल पाया है।

- Install Android App -

      पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने पुलिस रेग्यूलेशन पैरा क्रमांक 80-ए में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये अपहृत बालिका की तलाश एंव संदेही आरोपी राहुल गौतम निवासी दिल्‍ली की गिरफ्तारी हेतु 3000/- तीन हजार रुपये की उद्घोषणा की है कि जो कोई व्यक्ति अपहृत बालिका की तलाश एंव संदेही आरोपी को गिरफ्तार करेगा / करवाएगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर अपहृत बालिका की दस्तयाबी एवं संदेही आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सकें. ऐसे सूचनाकर्ता को 3000/- तीन हजार रूपये ईनाम की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। यदि सूचनाकर्ता चाहेगा तो उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक, जिला हरदा का मान्य होगा।