ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हंडिया : धार्मिक नगरी में श्री रिद्धनाथ महादेव का नगर भ्रमण उज्जैन : साल में सिर्फ एक बार ही नागपंचमी पर खुलता है नागचंद्रेश्वर मंदिर 10 दिनों से चल रहे आस्था और सेवा के महासंगम: नाग पंचमी पर्व पर शयन आरती के उपरांत नागद्वारी मेले का ... ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाक ने छेड़ा तो फिर होगा: राजनाथ अब कोई भी आतंकी कहीं भी सुरक्षित नहीं: केशव मौर्य थाईलैंड-कंबोडिया जंग पर ब्रेकः मध्यरात्रि से संघर्षविराम भारत-रूस के विस्फोटक सौदे से भड़के अमेरिका व नाटो इजरायल ने फिर दी खामेनेई को हत्या की धमकी विमान हादसे में भारत बना संकटमोचक, शुक्रिया: यूनुस

अर्नब के समर्थन में पत्रकार संघ ने सौपा ज्ञापन, अभाविप महू ने फूंका महाराष्ट्र सरकार का पुतला

संदीप मौर्य मकड़ाई समाचार महू। महाराष्ट्र सरकार द्वारा राष्ट्रवादी पत्रकार अर्णब गोस्वामी पर बदले की भावना से की गई कार्यवाई के विरोध में जगह जगह प्रदर्शन किए जा रहे है।अर्नब गोस्वामी पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकारिता पर यह कायराना हमला है।मीडिया में अर्नब सच्चाई दिखा रहे थे जो महाराष्ट्र सरकार को रास नही आई और अर्नब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।महाराष्ट्र सरकार की इस कार्यवाही पर पत्रकार संघ महू इकाई द्वारा इसके विरोध में अर्नब की शीघ्र रिहाई की मांग को लेकर एसडीएम महू अभिलाष मिश्रा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा।इस अवसर पर पत्रकार संघ अध्यक्ष राजेश बौरासी,सचिव राजेन्द्र चौहान,मार्गदर्शक विजय खण्डेलवाल,जगदीश चौहान,उपाध्यक्ष विजय पाटीदार,साजिद कुरेशी,रविशंकर शर्मा,मो.इस्लामुद्दीन,बीके कौशल,विजय प्रजापति आदि सहित अनेक पत्रकार मौजूद थे।

- Install Android App -

छात्र संगठन ने कॉलेज में फूंका पुतला

अभाविप महू द्वारा भेरूलाल पाटीदार शासकीय महाविद्यालय महू में महाराष्ट्र सरकार के विरोध में नारेबाजी, प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका गया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महू के नगर मंत्री दीपेश्वर चौहान ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या की गई है और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता पर इस तरह से हमला करना निंदनीय है। जल्द से जल्द पत्रकार अर्नब गोस्वामी को रिहा किया जाए अन्यथा अभाविप पूरे देश मे उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगीं। इस प्रदर्शन में मुख्य रुप से महू जिला संयोजक डॉ० हिमांशु प्रताप सिंह, आयुषी गुप्ता, अंकित स्वामी, सौरभ गुप्ता, विनीत अग्रवाल, दुर्गेश धीमान, रजत जाट, जितेंद्र शर्मा, मयंक कश्यप, मनीष जरिया, सुमित चिरावड़े, रितिक पाटीदार, शिवम पाटीदार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।