ब्रेकिंग
बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की य... बड़ी खबर : बिहार में एक परिवार के 5 लोगो को जिंदा जलाया आदिवासी परिवार मे डायन होने का आरोप लगाया था... अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य

अस्पताल में पानी की टंकी में सड़ी लाश मिलने से मचा हड़कंप ,पानी से बदबू आने की मिली थी शिकायत

मकड़़ाई एक्सप्रेस 24 उ.प्र. | वारणसी में कबीर चौरा स्थित शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में स्थित पानी के टंकी में सड़ी हुई लाश मिलने से हड़कंप मच गया है| इसी पानी की टंकी से मरीजों को पानी सप्लाई की जाती है| पानी में बदबू आने पर टंकी की सफाई शुरू हुई तो टंकी में उतराई हुई लाश मिली| सूचना पाकर पहुंचीं |पुलिस ने लाश को टंकी से बाहर निकलवाकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| वहीं मामले के गुत्थी सुलझाने के लिए जांच में भी जुट गई है|

पीने के पानी मेें बदबू की शिकायत

- Install Android App -

मंडलीय अस्पताल में बनाई गई यह टंकी लगभग 100 फ़ीट ऊंची है. जिस पर सीमेंट की सीढ़ियां बनाई गई हैं| तो वहीं टंकी के अंदर जाने के लिए लोहे की सीढ़ियां बनी हुई हैं| इस टंकी से ही पूरे अस्पताल को पानी सप्लाई किया जाता है| अस्पताल के प्रमुख चिकित्सक एस. बी. सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह शिकायत मिली कि पीने के पानी मेें बदबू की शिकायत  मिलने पर इसे साफ करवाने के लिए कमर्चारियों को भेजा गया था |जिन्होंने टंकी में तैरती हुई लाश देखी. लाश कितनी पुरानी है, किसकी है इसका पता नही चल पाया है|

वारदात के खुलासे में जुटी पुलिस

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है| फिलहाल पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि मौत कैसे हुई है इसका पता लग सके. साथ ही साथ इस रहस्यमयी घटना की पहली कड़ी खुल सके| बता दें कि यह अस्पताल वाराणसी का सबसे बड़ा मंडलीय अस्पताल कहा जाता है. जहां आसपास के कई जिलों से मरीज आते हैं|