भावेश सिंगार मकड़ाई समाचार झाबुआ। ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियो ने ग्राम पंचायत ढोलियावड में तिरंगा यात्रा निकाली, तिरंगा यात्रा नारों की गूंज के साथ निकली जिसमे भारत माता कि जय, वन्दे मातरम् जैसे राष्ट्र भक्ति नारे गूंजे, तिरंगा यात्रा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय से ढोलियावड के कई मुख्य मार्गों से होते हुए समापन शा.उत्कृष्ट स्कूल पर समाप्त हुई, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर हर घर तिरंगा गर्व से फहराने के लिए आजादी के इस अमृत महोत्सव को गर्व से मनाई उसको लेकर तिरंगा यात्रा को सफल बनाया, हमारे देश की आजादी का यह 75 वा साल है, हर संस्था, कार्यलयो द्वारा इस कार्यक्रम को बड़े गर्व के साथ तिरंगा यात्रा को निकाल रहे हैं, तिरंगा यात्रा आगामी 17 अगस्त तक हर विभागों एवं कार्यलयो में निकलेगी।
ब्रेकिंग