ब्रेकिंग
Bhopal harda: राजपूत छात्रावास में हुई दुर्भाग्यपूर्ण  घटना के संदर्भ में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख... बीएचआरसी टीम की नई मानवीय पहल: जरुरतमंदों के लिए कपड़ों का वितरण अभियान किया शुरू, जरूरतमंदों को कपड... हरदा में ऑटो रिक्शा रैली के माध्यम से दिया गया नशा मुक्ति का संदेश 19 साल में भी दुकान बिक्री की राशि जमा नहीं चेहरा देखकर कार्रवाई कर रही हरदा नगर पालिका – बकायेदारों... भारत और ब्रिटेन ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर हरदा लायंस क्लब ने हरियाली अमावस्या पर किया पौधारोपण  सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक विकास अग्रवाल ने स्कूल संचालक से की अभद्रता हरदा: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की जान बचायें और 25 हजार रूपये पायें मुंबई ट्रेन ब्लास्ट : सभी 12 दोषियों को बरी करने पर रोक रूस : 50 यात्रियों को ले जा रहा विमान क्रैश

आज ही खुलवाएं बच्चे के नाम ये खाता, बड़े होने पर नहीं रहेगी हायर एजकेशन के खर्चे की चिंता, जानें

Investment Tips : अगर आप बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको उसके साथ में उसके आने वाले फ्यूचर की भी प्लानिंग करनी होगी। सही फ्यूचर की प्लानिंग के लिए सही निवेश पॉलिसी की भी जरुरत होती है। इसके लिए हम आपके लिए एक शानदार स्कीम लेकर आए हैं। जिसकी सहायता से आप अपने बच्चे को लखपति हना सकते हैं। इसके साथ में उसके फ्यूचर को भी सुरक्षित रख सकते हैं। इस स्कीम जब आप अपने बच्चे के लिए पैसा निवेश करते हैं तो उससे उसे अच्छा खास ब्याज मिलता है और काफी तगड़ा फंड तैयार होता है। चलिए इस स्कीम के बारे में डिटेल से जानते हैं।

Investment Tips

- Install Android App -

दरअसल हम बात कर रहे हैं पीपीएफ स्कीम के बारे में, इस स्कीम की मदद से आप अपने पीपीएफ फंड में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में अभी 7.1 फीसदी की दर से सालाना ब्याज दिया जाता है। बहराल इसके कुछ नियम हैं। स्कीम में एक शख्स एक ही बच्चे के नाम पर खाता खोल सकता है। नियमों के अनुसार, अगर किसी के दो बच्चे हैं तो एक नाबालिक बच्चे का पीपीएफ खाता मां और दूसरे का पिता खाता खुलवा सकता है। माता पिता दोनों एक ही बच्चे के नाम पर माइनर पीपीएफ खाता नहीं खोल सकता है। एक फाइनेंशियल ईयर में नाबालिक का पीपीएफ खाते के लिए कम से कम 500 रुपये से लेकर मैक्जिमम 1.5 लाख रुपये जमा होता है।

यहां पर ओपन कराएं खाता

अगर आप भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में पीपीएफ खाता ओपन कराते हैं तो आप पीपीएफ खाते में चाहें बैंक में ओपन कराएं या फिर पोस्ट ऑफिस में जाकर भी खुलवा सकते हैं। वहीं नाबालिक बच्चे का खाता अभिभावक के द्वारा चलाया जाता है। ऐसे मामलों में खाता माइनर से लेकर मेजर करने के लिए एक आवेदन पत्र देना होता है। इसके बाद बालिक हो चुका बच्चा अपना खाता खुल के द्वार हैंडल कर सकता है। वहीं खाते के 5 साल पूरे होने के बाद इसकों बंद भी कराया जा सकता है। जैसे कि बच्चे की पढ़ाई और किसी बिमारी के इलाज के लिए पैसों की आवश्यकता होती है।